Cricket
ENG vs NZ: टेस्ट क्रिकेट में एलिस्टर कुक के बाद 10 हजार रन बनाने वाले दूसरे इंग्लिश बल्लेबाज़ बने जो रुट

ENG vs NZ: टेस्ट क्रिकेट में एलिस्टर कुक के बाद 10 हजार रन बनाने वाले दूसरे इंग्लिश बल्लेबाज़ बने जो रुट

ENG vs NZ: जो रूट (Joe Root) 10,000 टेस्ट (Joe Root 10000 Test Runs) रन बनाने वाले इंग्लैंड के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। लॉर्ड्स (Lords) में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट (ENG vs NZ Test) के चौथे दिन शतक जड़कर रूट इस मुकाम पर पहुंचे। अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले […]

ENG vs NZ: जो रूट (Joe Root) 10,000 टेस्ट (Joe Root 10000 Test Runs) रन बनाने वाले इंग्लैंड के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। लॉर्ड्स (Lords) में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट (ENG vs NZ Test) के चौथे दिन शतक जड़कर रूट इस मुकाम पर पहुंचे। अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले 14वें खिलाड़ी हैं, जबकि पूर्व कप्तान सर एलिस्टेयर कुक (Alastair Cook) ऐसा करने वाले इंग्लैंड के एकमात्र अन्य खिलाड़ी हैं। वहीं उनकी टीम ने यह पहला मुक़ाबला भी 5 विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

31 साल, पांच महीने और पांच दिन की उम्र में रूट भी ने कुक के समान उम्र में ही 10,000 रन तक पहुंच गए हैं। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ हो रही 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रुट ने ये कारनामा किया है।

सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग, जैक्स कैलिस, राहुल द्रविड़, कुमार संगकारा, ब्रायन लारा, शिवनारायण चंद्रपॉल, महेला जयवर्धने, एलन बॉर्डर, स्टीव वॉ, सुनील गावस्कर और यूनिस खान इस मुकाम तक पहुंचने वाले अन्य बल्लेबाज हैं।

यह भी पढ़ें:  India Tour of England: रहाणे और इशांत के चयन को लेकर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी का बड़ा बयान, कहा – “वो अब बूढ़े हो रहे हैं”

इस मैच में रुट ने अपना 26 वां टेस्ट शतक पूरा करने के साथ ही10000 टेस्ट रन भी पूरे कर लिए। सर एलिस्टेयर कुक के बाद वह पांच अंकों का आंकड़ा हासिल करने वाले दूसरे अंग्रेज हैं। इस मुकाम को हासिल करने के बाद रुट ने अपने हेलमेट पर लगे बैज को चूमा है और फिर भीड़ और अपनी टीम के साथियों के लिए बल्ला हवा में उठाया।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick