Cricket
Deepti Sharma Mankading: दीप्ति शर्मा के समर्थन में आए अश्विन, बोले- ‘मुझे क्यों ट्रेंड कर रहे हैं?’-Check OUT

Deepti Sharma Mankading: दीप्ति शर्मा के समर्थन में आए अश्विन, बोले- ‘मुझे क्यों ट्रेंड कर रहे हैं?’-Check OUT

Deepti Sharma Mankading: दीप्ति शर्मा के समर्थन में आए अश्विन, बोले- ‘मुझे क्यों ट्रेंड कर रहे हैं?’-Check OUT
Deepti Sharma Mankading: भारतीय महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम (INDW vs ENGW) के बीच कल तीन मैचों से सीरीज का आखिरी वनडे मैच खेला गया और भारत ने इसे 16 रनों से जीत लिया। लेकिन भारत की जीत से ज्यादा दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) का चार्ली डीन को 44वें ओवर में नॉन-स्ट्राइकर एंड […]

Deepti Sharma Mankading: भारतीय महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम (INDW vs ENGW) के बीच कल तीन मैचों से सीरीज का आखिरी वनडे मैच खेला गया और भारत ने इसे 16 रनों से जीत लिया। लेकिन भारत की जीत से ज्यादा दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) का चार्ली डीन को 44वें ओवर में नॉन-स्ट्राइकर एंड पर रन आउट करना चर्चा में रहा। हालांकि जिस विधा से दीप्ति ने आउट किया उसे लेकर हमेशा हर किसे के विचार अलग रहे हैं। कई क्रिकेटर्स ने उनकी आलोचना की तो कई ने उनका बचाव किया।लेकिन इसके कुछ ही देर बाद ट्विटर पर भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) ट्रेंड करने लगे। Cricket से जुड़ी हर खबर के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहिए।

आपको बता दें कि अश्विन ने 2019 आईपीएल के दौरान पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए कुछ इसी तरह राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर को पवेलियन भेजा था। तब कई क्रिकेटरों ने अश्विन की “खेल की भावना” को बनाए नहीं रखने के लिए आलोचना भी की थी। जब अश्विन ने देखा कि वह ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं, तो उन्होंने ट्वीट किया और लिखा, “आप अश्विन को क्यों ट्रेंड कर रहे हैं? आज रात एक बॉलिंग हीरो दीप्ति शर्मा की है।”

गौरतलब है कि इस महीने की शुरुआत में आईसीसी ने खेल की परिस्थितियों में कुछ बदलावों की घोषणा की थी। वहीं मांकड़ कहे जाने वाले इस विकेट को रन आउट का दर्जा देने का ऐलान भी किया जा चुका है।

इंग्लैंड की ओर से चार्ली डीन ने सर्वाधिक 47 रन बनाए। उन्होंने 80 गेंद की अपनी पारी में पांच चौके जड़े। कप्तान ऐमी जोन्स (28) और सलामी बल्लेबाज ऐमा लैंब (21) अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे।

अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन का यह अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच था। इंग्लैंड के खिलाफ ही चेन्नई में छह जनवरी 2002 को जीत के साथ अंतरराष्ट्रीय पदार्पण करने वाली झूलन के लिए यह श्रृंखला यादगार रही।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें। 

Editors pick