Birthday Special: गेंदबाज बनना चाहते थे स्टीव स्मिथ, जानिए उनसे जुड़े 5 बड़े फैक्ट्स
Birthday Special: गेंदबाज बनना चाहते थे स्टीव स्मिथ, जानिए उनसे जुड़े 5 फैक्ट्स: ऑस्ट्रेलिया के महानतम बल्लेबाजों में आने वाले स्टीव स्मिथ…

Birthday Special: गेंदबाज बनना चाहते थे स्टीव स्मिथ, जानिए उनसे जुड़े 5 फैक्ट्स: ऑस्ट्रेलिया के महानतम बल्लेबाजों में आने वाले स्टीव स्मिथ आज अपना 32वां जन्मदिन मना रहे हैं. स्टीव स्मिथ का जन्म 1989 में न्यू सिडनी में हुआ था. स्टीव स्मिथ ने 2010 में अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी, तब से लेकर अब तक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने अपनी फॉर्म को बेहतर ही बनाया है, और आज उन्हें विराट कोहली के साथ टॉप 2 बल्लेबाजों में गिना जाता है. स्टीव स्मिथ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के साथ आईपीएल में भी खेलते हैं, और भारत में भी उनके चाहने वालों की कोई कमी नहीं है. चलिए स्टीव स्मिथ के जन्मदिन पर जानते हैं उनसे जुड़े 5 बड़े फैक्ट्स
गेंदबाज बनकर की थी स्टीव स्मिथ ने अपने करियर की शुरुआत
स्टीव स्मिथ उन प्लेयर्स में शुमार है, जिन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तानी की हो. स्टीव स्मिथ ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत बतौर गेंदबाज की थी. उनके मेंटर लीजेंड शेन वार्न थे. स्टीव स्मिथ ने 2007-08 केएफसी टी20 टूर्नामेंट में न्यू साउथ वेल्स के लिए सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज थे. लेकिन समय के साथ उन्होंने खुद को बदला, और अपनी बल्लेबाजी से क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया. टेस्ट, वनडे या टी20 हर फॉर्मेट में स्टीव स्मिथ का बल्ला खूब चलता है, और आज दुनिया उन्हें शानदार बल्लेबाज के रूप में जानती है.
टेनिस के बहुत बड़े फैन है स्टीव स्मिथ
स्टीव स्मिथ कई बार कह चुके हैं कि क्रिकेट के बाद उन्हें टेनिस सबसे ज्यादा पसंद है. टेनिस में स्टीव स्मिथ रॉजर फेडरर के बड़े फैन है. रोजर फेडरर वर्तमान में राफेल नडाल के साथ सबसे ज्यादा ग्रैंडस्लैम जीतने वाले प्लेयर है. जब भी समय होता है, स्टीव स्मिथ खुद भी टेनिस खेलते हैं.
आईपीएल में कई टीमों के लिए खेल चुके हैं स्टीव स्मिथ
स्टीव स्मिथ ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए की थी, तब से लेकर अब तक वह कई टीमों के लिए खेल चुके हैं. वह पुणे टीम में महेंद्र सिंह धोनी की लीडरशिप में भी खेले हैं, वहीं वह राजस्थान रॉयल्स के लिए कप्तानी भी कर चुके हैं. स्टीव स्मिथ को आईपीएल 2021 से पहले राजस्थान रॉयल्स ने ड्राप कर दिया था, वहीं इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स टीम ने स्मिथ को अपने दल का हिस्सा बनाया था.
अपने साथी खिलाड़ी को दे दी थी गाली
स्टीव स्मिथ को शर्मीले क्रिकेटर के रूप में जाना जाता था, और वह अपने सीनियर प्लेयर की इज्जत करते थे. लेकिन कप्तानी के दौरान उन्होंने मैच में अपने सीनियर को गाली दे दी थी. दरअसल सिडनी सिक्सर के लिए कप्तानी करते हुए जब स्टीव स्मिथ साथी खिलाड़ी Stuart Macgill को किसी खास जगह पर खड़ा करने चाहते थे, लेकिन उन्होंने उस पोजीशन पर खड़े होने से मना किया. इस पर स्टीव स्मिथ अपना आपा खो बैठे, और उन्होंने उन्हें गाली देते हुए कहा. सुनो मैं कप्तानी हूं और अब जाओ यहां से.
बॉल टेम्परिंग के बाद कप्तानी से हाथ धो बैठे स्टीव स्मिथ, 1 साल का लगा था बैन
2018 में केप टाउन में हुए टेस्ट मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर Cameron Bancroft को गेंद से छेड़छाड़ करते हुए पाया गया था, इसके बाद स्टीव स्मिथ ने कबूला था कि उन्हें और डेविड वार्नर को इसकी पहले से जानकारी थी. इसके बाद स्मिथ पर एक साल का बैन लगा था, इसके बाद क्रिकेट वापसी के बाद भी स्मिथ को टीम की कप्तानी नहीं दी गई.