IPL 2023 Final वाले दिन होगा एशिया कप के भविष्य पर फैसला, भारत आएंगे AFG, SL और BAN के हेड
आईपीएल (IPL 2023 Final) का फाइनल मुकाबला 28 मई को नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम (Narendra Modi Cricket Stadium) में खेला जाएगा। फाइनल…

आईपीएल (IPL 2023 Final) का फाइनल मुकाबला 28 मई को नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम (Narendra Modi Cricket Stadium) में खेला जाएगा। फाइनल मुकाबले के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट, बांग्लादेश क्रिकेट और श्रीलंका क्रिकेट के अध्यक्ष भारत आएंगे। इसी दिन सभी बीसीसीसी सचिव और एसीसी चीफ जय शाह (Jay Shah) के साथ मुलाकात करेंगे। एशिया कप 2023 (Cricket Asia Cup 2023) कहां होगा, शेड्यूल आदि पर बात होगी।
एशिया कप 2023 का मेजबान पाकिस्तान है। लेकिन पाकिस्तान में आतंकवाद के विरोध में बीसीसीआई अपनी टीम वहां नहीं भेजना चाहता। वैसे भी अभी वहां के हालात पूरी तरह ठीक भी नहीं है। जय शाह पहले ही पुष्टि कर चुके हैं कि एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान से बाहर होगा। आपको बता दें कि जय शाह एशियाई क्रिकेट कॉउंसिल के भी चीफ है।
28 मई को एशिया कप के भविष्य पर फैसला
एशिया कप को लेकर अभी कुछ स्पष्ट नहीं है। पाकिस्तान में एशिया कप नहीं होगा, ये बात तय हैं लेकिन इसके नए वेन्यू और शेड्यूल यानी एशिया कप कब और कहां होगा? अभी तय नहीं है। एशिया कप की मेजबानी के लिए सबसे पहला विकल्प श्रीलंका का है। दरअसल यूएई में भी एशिया कप किया जा सकता था, पहले वहीं का नाम सामने आया था। लेकिन यूएई में अधिक गर्मी के कारण श्रीलंका में एशिया कप किया जा सकता है।