Cricket
IPL 2021 के बाद T20 विश्व कप को लगा कोरोना का झटका, UAE हो सकता है स्थानांतरित

IPL 2021 के बाद T20 विश्व कप को लगा कोरोना का झटका, UAE हो सकता है स्थानांतरित

T20 विश्व कप को लगा कोरोना का झटका,
देश में बढ़ रहे कोरोना मामलों की वजह से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) को स्थगित कर दिया गया है। जिसके बाद इस साल भारत में होने वाला टी20 विश्व कप यूएई में आयोजित किया जा सकता है क्योंकि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) को लगता है कि कोई भी टीम उस समय यहां आने में […]

देश में बढ़ रहे कोरोना मामलों की वजह से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) को स्थगित कर दिया गया है। जिसके बाद इस साल भारत में होने वाला टी20 विश्व कप यूएई में आयोजित किया जा सकता है क्योंकि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) को लगता है कि कोई भी टीम उस समय यहां आने में सहज महसूस नहीं करेगी। हालांकि इस बारे में आखिरी फैसला एक महीने में कर दिया जाएगा।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) स्थगित किए जाने के बाद बीसीसीआई अक्टूबर-नवंबर में होने वाले 16 टीमों के टूर्नामेंट को आयोजित करने से कतरा रही है।

जानकारी के अनुसार बीसीसीआई के अधिकारियों की हाल में केंद्र सरकार के कुछ शीर्ष अधिकारियों से चर्चा हुई है और टूर्नामेंट को यूएई में आयोजित करने पर काफी हद तक सहमति बन गई है।

बीसीसीआई के सूत्रों ने कहा, “आईपीएल का चार सप्ताह के अंदर निलंबन इस बात का संकेत है कि जब देश पिछले 70 सालों में अपने सबसे बुरे स्वास्थ्य संकट से जूझ रहा है तब इस तरह की वैश्विक प्रतियोगिता की मेजबानी करना वास्तव में सुरक्षित नहीं होगा।”

उन्होंने कहा, “भारत में नवंबर में (कोविड-19 की) तीसरी लहर आने की संभावना है। इसलिए मेजबान बीसीसीआई ही रहेगा लेकिन टूर्नामेंट संभवत: यूएई में आयोजित किया जाएगा।”

स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने सितंबर में भारत में तीसरी लहर की चेतावनी दी है।

भारत में अभी स्थिति विकट बनी हुई है और पिछले कुछ समय से हर दिन तीन लाख से अधिक मामले सामने आ रहे हैं जिससे अधिकतर क्रिकेट बोर्ड चिंतित हैं और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ऐसी स्थिति में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीमों की सुरक्षा को लेकर जोखिम नहीं उठाएगा।

एक अन्य सूत्र ने कहा, “आप यह तय मान लीजिए कि यदि स्थिति सामान्य नहीं हो जाती तो अगले छह महीने तक कोई भी देश भारत का दौरा नहीं करना चाहेगा। यदि एक और लहर आती है तो खिलाड़ी और उनके परिजन बेहद सतर्क रहेंगे। इसलिए उम्मीद है कि बीसीसीआई टूर्नामेंट का आयोजन यूएई में करने पर सहमत हो जाएगा।”

उन्होंने कहा कि आईपीएल के निलंबन के बाद बीसीसीआई के अधिकारी किसी भी तरह का जोखिम नहीं उठाना चाहते हैं।

जून में आईसीसी की बैठक होनी है जिसमें अंतिम फैसला किया जाएगा लेकिन आईपीएल को स्थगित किए जाने के बाद भारत में टूर्नामेंट के आयोजन की संभावना न के बराबर है।

ये भी पढ़ें – IPL 2021: इस सीजन कोरोना ने आईपीएल में बनाया पॉजिटिव 11

Editors pick