Vinesh Phogat ने WFI से मांगी माफी, क्या अब खेल सकेंगी World Championship ?

Vinesh Phogat ने WFI से मांगी माफी, क्या अब खेल सकेंगी World Championship: भारतीय महिला पहलवान Vinesh Phogat (Indian Female Wrestlers) ने…

Vinesh Phogat ने फेडरेशन से मांगी माफी, क्या अब खेल सकेंगी World Championship ?
Vinesh Phogat ने फेडरेशन से मांगी माफी, क्या अब खेल सकेंगी World Championship ?

Vinesh Phogat ने WFI से मांगी माफी, क्या अब खेल सकेंगी World Championship: भारतीय महिला पहलवान Vinesh Phogat (Indian Female Wrestlers) ने रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) से माफी मांगी है। इससे पहले फेडरेशन ने उन्हें अस्थाई रूप से निलंबित कर दिया था। Vinesh Phogat पर ये कार्यवाही उनके टोक्यो खेलों के दौरान अनुशानहीनता वाले रवैये के आधार पर की गई थी। पहलवान पर आगामी टूर्नामेंट में शामिल होने पर अस्थाई रूप से रोक लगी (Vinesh Phogat Suspension) हुई है। इन सबके बाद अब विनेश ने फेडरेशन से माफी मांगी है।

माफी में के बाद वर्ल्ड चैंपियनशिप में खेलेंगी विनेश फोगाट ?

खबर के मुताबिक Vinesh Phogat की माफी के बाद भी संभावनाएं कम ही हैं कि WFI उन्होंने आगे होने वाले World Championship में जाकर खेलने की अनुमति देगा।

सूत्र के हवाले से पीटीआई ने लिखा – WFI को जवाब मिल गया है और Vinesh Phogat ने माफी मांगी है। माफी के बावजूद हालांकि इस बात की संभावना अधिक है कि उसे विश्व चैम्पियनशिप के लिए यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाए।

यह भी पढ़ें – WWE Summerslam 2021: क्या समरस्लैम में नजर आएंगी Becky Lynch, जानिए क्या कहती है पूर्व रॉ विमेंस चैंपियन के बारे में ये लेटेस्ट रिपोर्ट

विनेश फोगाट निलंबित क्यों, विनेश ने क्या दिया था जवाब ?

Vinesh Phogat टोक्यो ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में हार कर बाहर हो गयी थी। Vinesh Phogat ने टोक्यो में अपने साथी खिलाड़ियों के साथ ठहरने से इंकार किया था. वहीं उनके साथ ट्रेनिंग भी नहीं की थी। इसके साथ ही विनेश ने भारतीय दल के आधिकारिक प्रायोजक के बजाय निजी प्रायोजक के नाम का ‘सिंगलेट’ पहना था जिससे WFI ने उन्हें निलंबित कर दिया था।

अपने निलंबन के एक दिन बाद, Vinesh Phogat ने खेलों के दौरान अपने शारीरिक और मानसिक संघर्ष का जिक्र करते हुए कहा था कि उनके पास अपने व्यक्तिगत फिजियो की सेवाएं नहीं थीं। इस 26 वर्षीय पहलवान ने शुक्रवार को WFI द्वारा उन्हें भेजे गए नोटिस का जवाब दिया।

यह भी पढ़ें – WWE RAW Preview: Goldberg और Bobby Lashley का इस हफ्ते समरस्लैम से पहले आखिरी बार होगा आमना-सामना, इन दो बड़े मैचों की भी हुआ ऐलान

WFI ओजीक्यू (ओलंपिक गोल्ड क्वेस्ट) और जेएसडब्ल्यू जैसे निजी खेल गैर सरकारी संगठन के काम करने के तरीके से खुश नहीं है। ये संगठन कई भारतीय एथलीटों को प्रायोजित करते हैं जिसमें पहलवान भी शामिल है। डब्ल्यूएफआई का मानना है कि ये संगठन उन्हें ‘खराब’ कर रहे हैं।

सोनम मलिक के लिए भी मुश्किल

WFI ने कहा है कि वह भविष्य में सीनियर पहलवानों के मामलों में उन्हें दखल नहीं देने देगा। विनेश को ओजीक्यू का समर्थन प्राप्त है जबकि बजरंग पुनिया को JSW का समर्थन प्राप्त है। यह भी पता चला है कि अपने बर्ताव के लिए माफी मांगने वाली सोनम मलिक को भी दो से 10 अक्टूबर तक नॉर्वे में होने वाली विश्व चैंपियनशिप के ट्रायल में शामिल होने से रोका जा सकता है।


WFI ने सोनम को नोटिस जारी किया था जिन्होंने खेलों के लिये रवाना होने से पहले अपना पासपोर्ट लेने के लिये भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) स्टाफ की मदद मांगी थी। ट्रायल इस महीने के आखिरी सप्ताह में होने की उम्मीद है। पीटीआई ने सूत्र के हवाले से लिखा – दिव्या काकरान को भी ट्रायल में शामिल होने से रोका जा सकता है। उन्हें 3 महीने पहले खराब व्यवहार के लिए नोटिस भी दिया गया था, वह 68 किग्रा वर्ग में प्रतिस्पर्धा करती हैं। WFI तीनों पहलवानों के भाग्य का फैसला सोमवार या मंगलवार को करेगा। PTI

Share This: