Sushil Kumar arrested: पहलवान सुशील कुमार के पास पैसा भी हुआ खत्म, सागर राणा के पिटाई का वीडियो वायरल करवाना चाहते थे

Sushil Kumar arrested: पहलवान सुशील कुमार के पास पैसा भी हुआ खत्म, सागर राणा के पिटाई का वीडियो वायरल करवाना चाहते थे-…

Sushil Kumar arrested: पहलवान सुशील कुमार के पास पैसा भी हुआ खत्म, सागर राणा के पिटाई का वीडियो वायरल करवाना चाहते थे
Sushil Kumar arrested: पहलवान सुशील कुमार के पास पैसा भी हुआ खत्म, सागर राणा के पिटाई का वीडियो वायरल करवाना चाहते थे

Sushil Kumar arrested: पहलवान सुशील कुमार के पास पैसा भी हुआ खत्म, सागर राणा के पिटाई का वीडियो वायरल करवाना चाहते थे- दिल्ली पुलिस द्वारा रविवार सुबह गिरफ्तार किए जाने के बाद पहलवान सुशील कुमार को रोहिणी कोर्ट में पेश किया गया है. फरार पहलवान को पकड़ने वाली विशेष जांच टीम (एसआईटी) को सुशील से कोर्ट रूम के अंदर 30 मिनट तक पूछताछ करने की इजाजत दी गई है.

सुशील और उसके सहयोगी अजय कुमार इस महीने की शुरुआत में साथी पहलवान सागर राणा की हत्या के मामले में नामजद होने के बाद से फरार चल रहे थे. दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में 4 मई की रात सुशील और अन्य पहलवानों द्वारा कथित रूप से मारपीट किए जाने के बाद सागर की मौत हो गई, जबकि उसके दो दोस्त सोनू और अमित कुमार घायल हो गए.

सुशील और अजय कुमार को पुलिस ने 23 मई को शहर के मुंडका इलाके में किसी से पैसे लेने के लिए जा रहे थे, उस समय पकड़ लिया. सुशील ने स्टेडियम के पार्किंग एरिया में हुई मारपीट की घटना में मौके पर ही होने की बात स्वीकार की है.

ये भी पढ़ें- सुशील कुमार की गिरफ्तारी का Video तेजी से हो रहा वायरल, आप भी देखें

सागर की मौत के बाद सुशील और अजय अपराध स्थल से भाग गए, जिसके कारण दिल्ली पुलिस को इस जोड़ी के लिए लुकआउट नोटिस जारी करना पड़ा. सुशील और अजय के बारे में जानकारी देने वाले को क्रमश: 1 लाख रुपये और 50,000 रुपये का नकद इनाम था.

सुशील और अजय ने मोबाइल फोन का उपयोग करने से परहेज किया, ताकि जांचकर्ताओं द्वारा उनके स्थान का पता नहीं लगाया जा सके, जब वे भाग रहे थे। गिरफ्तारी से बचने के लिए वे हरिद्वार, मेरठ, बहादुरगढ़, चंडीगढ़ और भटिंडा जैसी जगहों पर छिप गए.

सुशील कुमार 2 ओलंपिक पदक, 3 राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक, 1 विश्व चैंपियनशिप स्वर्ण, एशियाई खेलों में 1 कांस्य और 4 एशियाई चैम्पियनशिप पदक के साथ भारत के सबसे माने-जाने पहलवान हैं.

Share This: