Viral Video: मैच देखने आए VIP शेखों की आपस में लड़ाई, गल्फ चैंपियनशिप का वीडियो वायरल
Vira Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमे शेख (Richest Sheikh) और सूट बूट पहने वीआईपी लोगों के…

Vira Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमे शेख (Richest Sheikh) और सूट बूट पहने वीआईपी लोगों के बीच लड़ाई (Viral Fight Video) हो रही है। लड़ाई को शेख समेत वहां मौजूद रोक रहे हैं। आपको बता दें कि ये वीडियो इराक में हुए 25वें अरेबियन गल्फ फुटबॉल चैंपियनशिप (Gulf Football Championship) के ओपनिंग सेरेमनी का है। और लड़ाई कर रहे लोग वीआईपी गेस्ट (VIP Guest) हैं। टूर्नामेंट की ओपनिंग सेरेमनी में फीफा के अध्यक्ष जियानी इन्फेंटिनो भी पहुंचे थे।
गल्फ फुटबॉल चैंपियनशिप (Gulf Football Championship) के ओपनिंग सेरेमनी के साथ इराक और ओमान के बीच मैच खेला गया, जो ड्रा रहा। इस टूर्नामेंट में दो ग्रुप है। होस्ट देश इराक़ के साथ ग्रुप A में यामेन, सऊदी अरबिया और ओमान है। ग्रुप बी में बहरीन, कुवैत, क़तर और यूनाइटेड अरब एमिरेट्स है। शुक्रवार को शुरू हुए इस टूर्नामेंट के पहले ही मैच के दौरान वीआईपी गेस्ट आपस में भिड़ गए। ये लड़ाई किस बात को लेकर हुई, क्यों हुई ये तो पता नहीं चल पाया लेकिन वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे शेखों के साथ सूट बूट में बैठे वीआईपी गेस्ट आपस में लड़ रहे हैं।
यह भी देखें- Cristiano Ronaldo: रोनाल्डो और गर्लफ्रेंड ने तोड़ा सऊदी अरब का बड़ा कानून, क्या रोनाल्डो के आगे झुकेगा मुस्लिम देश
اشتباكات في منطقة كبار الشخصيات ببطولة كاس الخليج!
pic.twitter.com/pEwvMjTuRa— Gorgeous (@gorgeous4ew) January 6, 2023
Fight Viral Video, Richest Sheikh, VIP Sheikh
वीआईपी स्टैंड में बैठे अन्य लोग दोनों पक्ष को रोक भी रहे हैं, लेकिन लड़ाई शांत नहीं हो रही है। जैसा आप जानते हो कि हाल ही में क़तर में फीफा वर्ल्डकप का आयोजन हुआ। सऊदी अरब के क्लब ने रोनाल्डो जैसे महंगे प्लेयर को अपनी टीम में शामिल किया। गल्फ कंट्री में फुटबॉल को लेकर क्रेज लगातार बढ़ता ही जा रहा है। लेकिन इस तरह के वीडियो देश की छवि खराब करते हैं। क्योंकि लड़ाई कर रहे लोग वीआईपी स्टैंड में बैठे हुए थे।
खेल से सम्बंधित खबरों (Cricket News, Sports News, Breaking Cricket Updates, Viral News, Viral Sports Video) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।