मिल्खा सिंह का कोरोनावायरस टेस्ट आया पॉजिटिव, परिवार के सदस्यों ने भी कराया टेस्ट

मिल्खा सिंह का कोरोनावायरस टेस्ट आया पॉजिटिव, परिवार के सदस्यों ने भी कराया टेस्ट – फ्लाइंग सिख के नाम से मशहूर मिल्खा…

मिल्खा सिंह का कोरोनावायरस टेस्ट आया पॉजिटिव, परिवार के सदस्यों ने भी कराया टेस्ट
मिल्खा सिंह का कोरोनावायरस टेस्ट आया पॉजिटिव, परिवार के सदस्यों ने भी कराया टेस्ट

मिल्खा सिंह का कोरोनावायरस टेस्ट आया पॉजिटिव, परिवार के सदस्यों ने भी कराया टेस्ट – फ्लाइंग सिख के नाम से मशहूर मिल्खा सिंह का कोविड -19 टेस्ट पॉजिटिव आया है और वर्तमान में वो चंडीगढ़ में अपने सेक्टर -8 स्थित घर में आइसोलेशन में है. पूर्व राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन और 1960 के रोम ओलंपियन ने इस सप्ताह के शुरू में अपने एक स्टाफ सदस्य के सकारात्मक परीक्षण के बाद सकारात्मक परीक्षण किया और सिंह परिवार ने बुधवार को कोविड -19 परीक्षण किया. सिंह की पत्नी और पूर्व भारतीय वॉलीबॉल कप्तान निर्मल कौर, बहू कुदरत और पोते हरजाई मिल्खा सिंह सहित परिवार के किसी भी सदस्य ने पॉजिटिव परीक्षण नहीं किया है.

ये भी पढ़ें- India tour of Sri Lanka: श्रीलंका दौरे के लिए राहुल द्रविड़ होंगे टीम इंडिया के कोच

उन्होंने कहा, “मैं ठीक हूं और बुखार या खांसी नहीं है. मेरे डॉक्टर ने मुझे बताया कि मैं तीन-चार दिनों में ठीक हो जाऊंगा. मैंने कल ही जॉगिंग की थी.”

महान एथलीट पांच बार के एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता हैं, लेकिन उनका सबसे बड़ा प्रदर्शन 1960 के ओलंपिक के 400 मीटर फाइनल में चौथा स्थान हासिल करना था. मिल्खा के बेटे और गोल्फर जीव मिल्खा सिंह दुबई में हैं और उन्होंने कहा कि वह इस सप्ताह ही देश लौट आएंगे.

ये भी पढ़ें- IPL 2021: BCCI के पास नहीं है कोई महामारी बीमा कवर, अगर आईपीएल कोरोना के कारण स्थगित हुआ तो होगा बड़ा नुकसान

 

Share This: