भाला फेंक खिलाड़ी Neeraj Chopra, PV Sindhu और Mirabai Chanu सहित भारतीय ओलंपिक दल ने 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में हिस्सा लिया
भाला फेंक खिलाड़ी Neeraj Chopra, PV Sindhu और Mirabai Chanu सहित भारतीय ओलंपिक दल ने 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में हिस्सा लिया-…

भाला फेंक खिलाड़ी Neeraj Chopra, PV Sindhu और Mirabai Chanu सहित भारतीय ओलंपिक दल ने 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में हिस्सा लिया- भाला फेंक खिलाड़ी Neeraj Chopra, PV Sindhu और Mirabai Chanu सहित भारतीय ओलंपिक दल ने 75 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह (75th Independence Day) में हिस्सा लिया- ट्रैक और फील्ड में भारत के पहले स्वर्ण पदक विजेता भाला फेंकने वाले नीरज चोपड़ा, पीवी सिंधु, मीराबाई चानू सहित बत्तीस ओलंपिक विजेता एथलीट, भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) के दो अधिकारियों के साथ रविवार को लालकिले में 75 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग ले रहे हैं।
Watch the ?? #Tokyo2020 Olympians as they head out to celebrate 75th #IndiaIndependenceDay with Hon’ble PM Shri @narendramodi at Red Fort, New Delhi
It has been a glorious year for Indian Sports. Come, let us join them in celebrating #AzadiKaAmritMahotsav pic.twitter.com/pQTUuLGMBt
— SAIMedia (@Media_SAI) August 15, 2021
ये भी पढ़ें- Happy Independence Day Wishes 2021: स्वतंत्रता दिवस पर खिलाड़ियों ने दी बधाई
नीरज चोपड़ा ने कहा, “पहले हम टीवी पर झंडारोहण समारोह देखते थे और अब हम व्यक्तिगत रूप से वहां जा रहे हैं। यह एक नया अनुभव है। हमने इतने लंबे समय तक व्यक्तिगत खेलों में स्वर्ण पदक नहीं जीता था। मुझे अच्छा लगा कि देश को गर्व महसूस हुआ।”
Independence Day celebrations- इससे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को कहा कि टोक्यो ओलंपिक में भारत का प्रदर्शन शानदार था और पूरे देश को खिलाड़ियों पर फख्र है।
कोविंद ने राष्ट्रपति भवन के सांस्कृतिक केंद्र में तोक्यो ओलंपिक 2020 में हिस्सा लेने वाले भारतीय दल की जलपान कार्यक्रम पर मेजबानी की। राष्ट्रपति भवन के बयान के अनुसार खिलाड़ियों से बातचीत करते हुए राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि पूरे देश को उन पर गर्व है जिन्होंने अपने प्रदर्शन से देश को गौरवान्वित किया है।
Our #Tokyo2020 Champions seated for the 75th #IndiaIndependenceDay ceremony at the historic Red Fort Rampart, New Delhi
Send in your wishes with #AzadiKaAmritMahotsav and be a part of the celebrations pic.twitter.com/lJUaI4NFnj
— SAIMedia (@Media_SAI) August 15, 2021
ये भी पढ़ें- IPL 2021: Mumbai Indians, Punjab Kings lead India’s 75th Independence Day wishes
Independence Day celebrations- उन्होंने कहा कि ओलंपिक में भागीदारी के इतिहास में इस भारतीय दल ने अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। भारतीय दल ने टोक्यो ओलंपिक (India at Tokyo Olympics) में एक स्वर्ण सहित कुल सात पदक हासिल किये जिसमें दो रजत भी शामिल थे। उन्होंने कहा कि इन खिलाड़ियों की उपलब्धियों ने युवाओं को खेलों में हिस्सा लेने के लिये प्रेरित किया।