Tokyo Olympics: भारत की ओलंपिक टीम में जगह बनाने के लिए बेताब हैं अनुभवी बीरेंद्र लाकड़ा
Tokyo Olympics: भारत की ओलंपिक टीम में जगह बनाने के लिए बेताब हैं बीरेंद्र लाकड़ा – अनुभवी डिफेंडर बीरेंद्र लाकड़ा टोक्यो ओलंपिक…

Tokyo Olympics: भारत की ओलंपिक टीम में जगह बनाने के लिए बेताब हैं बीरेंद्र लाकड़ा – अनुभवी डिफेंडर बीरेंद्र लाकड़ा टोक्यो ओलंपिक की भारतीय हॉकी टीम में जगह बनाने को लेकर प्रतिबद्ध हैं और मौका मिलने पर इसका पूरा फायदा उठाना चाहते हैं. भारत के लिए 196 मुकाबले खेलने वाले लाकड़ा घुटने में चोट के कारण रियो ओलंपिक में नहीं खेल पाए थे.
प्रेस विज्ञप्ति में लाकड़ा के हवाले से कहा गया, “2016 में समय काफी मुश्किल था जब मैं रियो ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने के मौके से चूक गए. उबरने के बाद मेरा एकमात्र लक्ष्य सुनिश्चित करना था कि मैं फिट और टोक्यो ओलंपिक के लिए पूरी तरह से तैयार रहूं.”
उन्होंने कहा, “पिछले पांच साल में मैंने अपने खेल पर काफी मेहनत की है और मैं टोक्यो ओलंपिक के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए प्रतिबद्ध हूं. मैं सुनिश्चित करने का प्रयास कर रहा हूं कि अभ्यास के दौरान अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूं और प्रत्येक ट्रेनिंग सत्र में अपना शत प्रतिशत योगदान दूं.”
Birendra Lakra, Indian Men’s Hockey Defender, expressed that he is very determined to make it to the Indian squad for the Olympics.
Visit https://t.co/qsRzRMjYnS to know more about his biggest goal and his current preparations for the big stage.#IndiaKaGame
— Hockey India (@TheHockeyIndia) June 1, 2021
इस डिफेंडर ने कहा कि भारतीय टीम की बेंच स्ट्रैंथ इस समय इतनी मजबूत है कि कोई भी खिलाड़ी टीम में अपनी जगह पक्की नहीं मान सकता.
उन्होंने कहा, “हालांकि मैं भारतीय टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में शामिल हूं लेकिन टीम में मेरी जगह पक्की नहीं है. प्रत्येक स्थान के लिए काफी प्रतिस्पर्धा है और इसके कारण हम सभी कभी ढिलाई नहीं बरतते.”
लाकड़ा ने कहा कि हाल में अर्जेंटीना के दौरे से खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ा है.
उन्होंने कहा, “एक इकाई के रूप में हम काफी अच्छा खेले और दौरे से काफी सकारात्मक पक्ष रहे. हमने उन चीजों की पहचान की जिन पर दौरे के बाद हमें काम करने की जरूरत थी और हम SAI केंद्र में फिलहाल इन्हीं पर काम कर रहे हैं. ओलंपिक शुरू होने तक मुझे लगता है कि हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए तैयार रहेंगे.”
नोट: ये स्टोरी पीटीआई द्वारा प्रकाशित की गई थी.
ये भी पढ़ें – Tokyo Olympics : वी आर रघुनाथ ने कहा, रियो की तुलना में इस बार बेहतर तैयार है टीम इंडिया