Happy Birthday Jasprit Bumrah: 29 साल के हुए जसप्रीत बुमराह, पत्नी संजना गणेसन ने यूं दी जन्मदिन की बधाई

Happy Birthday Jasprit Bumrah: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आज अपना 29वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। उनकी पत्नी संजना गणेसन (Jasprit…

Happy Birthday Jasprit Bumrah: 29 साल के हुए बुमराह, पत्नी संजना ने यूं दी जन्मदिन की शुभकामनाएं
Happy Birthday Jasprit Bumrah: 29 साल के हुए बुमराह, पत्नी संजना ने यूं दी जन्मदिन की शुभकामनाएं

Happy Birthday Jasprit Bumrah: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आज अपना 29वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। उनकी पत्नी संजना गणेसन (Jasprit Bumrah Wife Sanjana Ganesan) ने इंस्टाग्राम पर खूबसूरत कैप्शन लिख, उनको जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।

बुमराह की पत्नी संजना गणेसन पहले से ही क्रिकेट से जुड़ी हुई थी, वह आईपीएल में टीवी प्रेसेंटर थी. 2014 में संजना गणेसन एमटीवी के शो स्पिलिट्सविला से चर्चित हुई थी। वह मिस इंडिया कम्पटीशन में फाइनल तक पहुंची थी। भारतीय क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह की गणेसन के दोस्ती हुई, फिर दोनों के बीच दोस्ती प्यार में बदली और 15 मार्च 2021 को दोनों ने शादी रचाई।

Jasprit Bumrah Wife Sanjana Ganesan: संजना ने इस अंदाज में दी जन्मदिन की शुभकामनाएं

संजना ने इंस्टाग्राम पर बुमराह के साथ अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा- मेरे आज और मेरे भविष्य, आपको जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं। मैं आपको बहुत प्यार करती हूँ, शब्दों में बयां नहीं कर सकती।

Deepika Padukone Fifa World Cup 2022: दीपिका पादुकोण करेंगी वर्ल्डकप ट्रॉफी का अनावरण, ऐसा करने वाली होंगी पहली ग्लोबल स्टार:

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sanjana Ganesan (@sanjanaganesan)

Happy Birthday Jasprit Bumrah: बुमराह की शुरूआती लाइफ

जसप्रीत बुमराह का जन्म गुजरात में सिख पंजाबी परिवार में 1993 में हुआ। जसप्रीत बुमराह जब 5 वर्ष के थे, उनके पिता की मृत्यु हो गई। उनकी माताजी दलजीत बुमराह ने जसप्रीत की अकेले संभाला। बुमराह की माताजी एक स्कूल टीचर थी। उनकी माताजी नेटफ्लिक्स पर आई एक डॉक्यूमेंट्री में नजर आई, जिसमे वह अपने बेटे की सक्सेस को सुनाते हुए भावुक हो गई थी।

जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद अंतर्राष्ट्रीय टीम में जगह बनाई, आज वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में गिने जाते हैं। बुमराह अपनी खतरनाक यॉर्कर के लिए जाने जाते हैं, उनके आगे अच्छे अच्छे बल्लेबाज घबराते हैं। 30 टेस्ट मैचों में बुमराह के नाम 128 विकेट हैं। 72 वनडे में 121 और 60 टी20 में 70 विकेट्स उनके नाम है। जसप्रीत बुमराह हाल में हुए वर्ल्डकप (World Cup 2022) में नहीं खेले थे, वह चोटिल थे जिसका असर टीम इंडिया के प्रदर्शन में भी देखने को मिला।

खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Share This: