श्रीलंका के एक और क्रिकेटर ने छोटी उम्र में लिया रिटायरमेंट, इंग्लैंड दौरे के बाद पिछले साल लगा था बैन

Danushka Gunathilaka Retirement- श्रीलंका (Sri Lanka Cricket Team) के लिए 82 मैच खेलने वाले दनुष्का गुनाथिलका (Danushka Gunathilaka) ने अचानक से अंतर्रराष्ट्रीय…

श्रीलंका के एक और क्रिकेटर ने छोटी उम्र में लिया रिटायरमेंट, इंग्लैंड दौरे के बाद पिछले साल लगा था बैन
श्रीलंका के एक और क्रिकेटर ने छोटी उम्र में लिया रिटायरमेंट, इंग्लैंड दौरे के बाद पिछले साल लगा था बैन

Danushka Gunathilaka Retirement- श्रीलंका (Sri Lanka Cricket Team) के लिए 82 मैच खेलने वाले दनुष्का गुनाथिलका (Danushka Gunathilaka) ने अचानक से अंतर्रराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट से सन्यास ले लिया है। हाल ही में भानुका राजपक्षे (Bhanuka rajapaksa) ने भी छोटी उम्र में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। दोनों ही क्रिकेटर 30 साल के हैं, और इनके अचानक सन्यास लेना क्रिकेट श्रीलंका के लिए अच्छी खबर कतई नहीं है।

Danushka Gunathilaka Retirement- इस वजह से लगा हुआ है बैन

दनुष्का (Danushka Gunathilaka) ने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को सूचित किया कि वह टेस्ट क्रिकेट से सन्यास ले रहे हैं। आपको बता दें कि दनुष्का पर फिलहाल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने पर प्रतिबन्ध लगा हुआ है। उन्होंने पिछले साल इंग्लैंड दौरे पर बायो बबल से बाहर निकलकर नियम को तोड़ा था। इसके बाद उनके आलावा इस कांड में शामिल सभी खिलाड़ियों को श्रीलंका वापस भेज दिया गया था। रिपोर्ट के अनुसार दनुष्का ने पिछले हफ्ते बोर्ड को अपने टेस्ट रिटायरमेंट को लेकर सूचना दी।

यह भी देखें- भारत- दक्षिण अफ्रीका के बीच निर्णायक मुकाबला केपटाउन में, पढ़ें इस मैदान पर क्या है इंडिया का रिकॉर्ड

दनुष्का ने श्रीलंका क्रिकेट टीम (Sri Lanka Cricket Team) के लिए 8 टेस्ट मैच खेले हैं। 16 टेस्ट पारियों में उन्होंने 299 रन बनाए हैं। उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में एक विकेट भी है। आपको बता दें कि उन पर इंटरनेशनल प्रतिबन्ध इस साल जून में खत्म हो रहा है। टेस्ट के अलावा दनुष्का ने 44 एकदिवसीय और 30 टी20 मुकाबले खेले हैं। इस फॉर्मेट में उन्होंने क्रमश 1520 और 568 रन बनाए हैं।

30 की उम्र में भानुका राजपक्षे (Bhanuka Rajapaksa) ने भी कुछ दिन पहले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया। श्रीलंका के लिए ये बहुत बड़े झटके हैं। भानुका ने अपनी रिटायरमेंट का कारण पारिवारिक बताया, लेकिन रिपोर्ट में कहा गया कि उन्होंने फिटनेस टेस्ट से परेशान होकर रिटायरमेंट का ऐलान किया।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Share This: