IPL 2023: जोधपुर क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा सकते हैं आईपीएल मैच, राजस्थान रॉयल्स ने की 2 होम ग्राउंड स्टेडियम की मांग
IPL 2023: आईपीएल अपने पुराने फॉर्मेट में लौट रहा है। सीजन 16 होम एंड अवे फॉर्मेट (IPL 2023 Format) में खेला जाएगा। पिछले…

IPL 2023: आईपीएल अपने पुराने फॉर्मेट में लौट रहा है। सीजन 16 होम एंड अवे फॉर्मेट (IPL 2023 Format) में खेला जाएगा। पिछले साल की रनरअप राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) का होम ग्राउंड जयपुर का सवाई मानसिंग स्टडियम है। लेकिन इस बार राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन 2 होम ग्राउंड चाहता है। वह जयपुर के अलावा जोधपुर में भी आईपीएल मैच आयोजित करना चाहता है। इसको लेकर उन्होंने बीसीसीआई से मांग भी की है।
राजस्थान रॉयल्स 2019 के बाद से अपने होम ग्राउंड पर कोई आईपीएल मैच नहीं खेल सकी है। दरअसल यही वो साल था जब आखिरी बार होम एंड अवे फॉर्मेट में आईपीएल का आयोजन हुआ। इसके बाद कोरोना ऑउटब्रेक हुआ और आईपीएल के कुछ सीजन में वेन्यू को बदलना पड़ा। पिछले साल आईपीएल के सभी मैच भारत में हुए, लेकिन ग्रुप स्टेज के सारे मैच महाराष्ट्र के चार स्टेडियम में आयोजित हुए। फाइनल और एलिमिनेटर मुकाबले अहमदाबाद (Narendra Modi Stadium) और कोलकाता (Eden Gardens) में हुए।
इस बार आईपीएल होम एंड अवे फॉर्मेट में खेला जाएगा। बीसीसीआई के अध्यक्ष पद पर रहते हुए सौरव गांगुली ने इसकी पुष्टि कर दी थी। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन चाहता है कि उसके होम ग्राउंड पर होने वाले मुकाबले 2 स्टेडियम में विभाजित किए जाए। एक स्टेडियम तो सवाई मानसिंग स्टेडियम हो, जो सीजन 1 से उनका होम ग्राउंड है। दूसरे होम ग्राउंड के रूप में एसोसिएशन जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम (Barkatullah Khan Stadium) को चाहता है। इसके लिए उन्होंने बीसीसीआई से मांग भी की है।
Rajasthan Royals 2023: राजस्थान ने की बीसीसीआई से मांग, फैसला होना बाकी
बीसीसीआई से जुड़े एक सोर्स ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया- हमने बीसीसीआई से मौखिक रूप से मांग की है। हमने जोधपुर के इस स्टेडियम को आईपीएल मैचों के लिए विचार करने की मांग की है। हमने इस स्टेडियम को तैयार करने में मदद भी की है। बीसीसीआई इसको लेकर रिपोर्ट सब्मिशन के बाद कोई फैसला करेगा।
बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में 30 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था है। पिछले साल यहां लीजेंड्स लीग क्रिकेट के मैच खेले गए थे। बीसीसीआई अब इस स्टेडियम के आंकलन के लिए अपनी एक टीम भेजेगा। ये टीम स्टेडियम को जांचने के बाद अपनी रिपोर्ट आईपीएल गवर्निंग कॉउंसिल को भेजगा। इसके बाद फाइनल कोई फैसला किया जाएगा।
यह भी देखें- शादी के बाद पहली बार केएल राहुल और आथिया ने हॉल में देखी ‘पठान’, ऐसे की तारीफ
IPL 2023: कैसा होगा आईपीएल का फॉर्मेट
आईपीएल सीजन 16 अपने पुराने फॉर्मेट में खेला जाएगा, लेकिन इसमें कुछ बदलाव भी होंगे। जैसे जब आखिरी बार आईपीएल होम एंड अवे फॉर्मेट में खेला गया था, तब कुल 8 टीमें थी और ग्रुप स्टेज में प्रत्येक टीम को एक टीम के विरुद्ध 2 मैच खेलने होते थे। लेकिन पिछले साल लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के रूप में 2 नई टीमें जुड़ी। पिछले बार 10 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया था। एक टीम को अपने ग्रुप में शामिल अन्य 4 टीमों के खिलाफ 2-2 मैच खेलने थे, और अन्य ग्रुप की चार टीमों में से 2 के खिलाफ 2-2 और 2 टीमों के खिलाफ 1-1 मैच खेलना था।
क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।