IND vs NZ TEST: घरेलू मैदान पर टीम इंडिया का वर्चस्व कायम; भारत घर में 9 साल से अजेय, न्यूजीलैंड को हराकर लगातार 14वीं सीरीज जीती
IND vs NZ TEST, India at home ground, Team India Series record, New Zealand, India test series win, Virat Kohli: भारतीय टीम…

IND vs NZ TEST, India at home ground, Team India Series record, New Zealand, India test series win, Virat Kohli: भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में 372 रनों से हरा दिया है। इस जीत के साथ भारत ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज को 1-0 से अपने नाम किया। कानपुर में खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज जीत के साथ भारत ने होम ग्राउंड पर सीरीज जीतने के अपने रिकॉर्ड को बरकरार रखा है। भारत पिछली बार 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज हारा था, जिसके बाद लगातार 9 साल से घर में भारत टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाब रहा है। खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए Hindi.InsideSport.IN
CHAMPIONS ??
This is #TeamIndia‘s 14th consecutive Test series win at home.#INDvNZ @Paytm pic.twitter.com/FtKIKVCzt8
— BCCI (@BCCI) December 6, 2021
टीम इंडिया ने घर में पिछली 14 सीरीज जीती
IND vs NZ TEST, India at home ground, Team India Series record, New Zealand, India test series win, Virat Kohli: भारत ने न्यूजीलैंड को दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से हराकर लगातार 14वीं सीरीज अपने नाम की। भारतीय टीम ने सीरीज के जीतने का सिलसिला 2012-13 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू किया था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से करारी शिकस्त दी थी, जिसके बाद से भारतीय टीम को घर में हराना बहुत ही मुश्किल रहा है।
भारत ने इस स्पेशल रिकॉर्ड को बनाने के लिए न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया को हराया है।
2013 से घर पर भारतीय टेस्ट टीम:
Beat AUS (4-0)
Beat WI (2-0)
Beat SA (3-0)
Beat NZ (3-0)
Beat ENG (4-0)
Beat BAN (1-0)
Beat AUS (2-1)
Beat SL (1-0)
Beat AFG (1-0)
Beat WI (2-0)
Beat SA (3-0)
Beat BAN (2-0)
Beat ENG (3-1)
Beat NZ (1-0)
India at home ground, Team India Series record, New Zealand, India test series win, Virat Kohli: रनों के हिसाब से भारत की ये सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले दिल्ली में 2015 में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 337 रन से हराया था।
खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए Hindi.InsideSport.IN