Rohit Kohli Rift: पूर्व भारतीय कोच की किताब में खुलासा, वर्ल्डकप 2019 के दौरान कोहली-रोहित के बीच थे मतभेद, रवि शास्त्री का रहा अहम योगदान
Rohit Kohli Rift: भारतीय क्रिकेट टीम के दो बड़े खिलाडी विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर पूर्व…

Rohit Kohli Rift: भारतीय क्रिकेट टीम के दो बड़े खिलाडी विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर पूर्व भारतीय गेंदबाजी कोच आर श्रीधर (R Sridhar) ने अपनी किताब ‘बियोन्ड कोचिंग’ में बड़ा खुलासा किया है। दरअसल, विराट कोहली और रोहित शर्मा के नाम बेहतरीन आंकड़े दर्ज हैं, वहीं दोनों ही खिलाड़ी साल 2008 से टीम इंडिया (Team India) से जुड़े हैं। इस दौरान दोनों ने साथ में कई यादगार पारियां खेली हैं लेकिन एक समय ऐसा भी था जब दोनों के बीच कुछ भी ठीक नहीं था। कई रिपोर्ट्स में भी दांवे किए गए कि दोनों ही खिलाड़ियों के बीच सबकुछ अच्छा नहीं चल रहा है। क्रिकेट की सभी खबरों के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहें।
कोहली-रोहित के बीच मतभेद
वनडे वर्ल्डकप 2019 में भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद ही दोनों बल्लेबाजों को लेकर सारी अफवाहें चल रही थीं। रोहित और कोहली के रिश्तों को लेकर लगातार सोशल मीडिया पर फैंस अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे। ऐसा कहा जा रहा था कि दोनों खिलाड़ियों का अपना अपना खेमा है। साथ ही दोनों बल्लेबाजों ने एक दूसरे को सोशल मीडिया से अनफॉलो भी कर दिया है। श्रीधर ने अपनी किताब में लिखा है कि, वर्ल्डकप के 10 दिन बाद हम टीम के साथ अमेरिका पहुंचे। जहां हम वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 मैचों की सीरीज खेलने वाले थे, श्रीधर के अनुसार रवि शास्त्री ने ड्रेसिंग रूम में रोहित शर्मा और विराट कोहली को बुलाया और समझाया। शास्त्री ने कहा कि सोशल मीडिया पर जो हो रहा है उसे भूल जाओ… तुम दोनों इस टीम के सबसे सीनियर खिलाड़ी हो इस तरह की बातों के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए।

Rohit Kohli Rift: पूर्व फील्डिंग कोच ने रवि शास्त्री के मैन-मैनेजमेंट की जमकर तारीफ की। रोहित और कोहली दोनों ने सभी मतभेदों को दूर करके अपने करियर के साथ आगे बढ़ गए। 2021 में रोहित के विराट से ऑल-फॉर्मेट कप्तान के रूप में कार्यभार संभालने के बावजूद दोनों के बीच एक रिश्ता अभी भी बना हुआ है।
क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।