Cricket
Women IPL 2023 Auction: महिला प्रीमियर लीग के लिए इस तारीख को लगेगी खिलाड़ियों की बोली! दिल्ली में सजेगी खिलाड़ियों की मंडी: Follow LIVE Updates

Women IPL 2023 Auction: महिला प्रीमियर लीग के लिए इस तारीख को लगेगी खिलाड़ियों की बोली! दिल्ली में सजेगी खिलाड़ियों की मंडी: Follow LIVE Updates

Women IPL 2023 Auction: महिला प्रीमियर लीग के लिए इस तारीख को लगेगी खिलाड़ियों की बोली! दिल्ली में सजेगी खिलाड़ियों की मंडी: Follow LIVE Updates
Women IPL 2023 Auction: पहली बार आयोजित होने जा रही महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023) की प्लेयर नीलामी (WPL Players Auction) की संभावित तारीख का खुलासा हुआ है। बता दें कि WPL 2023 की नीलामी नई दिल्ली (New Delhi) में आयोजित की जाएगी। इस लीग की पांच संस्थापक फ्रैंचाइजी फरवरी के दूसरे सप्ताह के दौरान […]

Women IPL 2023 Auction: पहली बार आयोजित होने जा रही महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023) की प्लेयर नीलामी (WPL Players Auction) की संभावित तारीख का खुलासा हुआ है। बता दें कि WPL 2023 की नीलामी नई दिल्ली (New Delhi) में आयोजित की जाएगी। इस लीग की पांच संस्थापक फ्रैंचाइजी फरवरी के दूसरे सप्ताह के दौरान खिलाड़ियों की बोली लगाएंगी। हालांकि, बीसीसीआई (BCCI) ने अभी तक WPL के सीजन 1 की नीलामी और शुरू होने की तारीख की घोषणा नहीं की है। लेकिन व्यस्त कार्यक्रम के चलते ये माना जा रहा है कि WPL का पहला सीजन मार्च में आयोजित किया जाएगा। क्रिकेट की खबरों के लिए Hindi.InsideSport.In को फॉलो करें।

  • डब्ल्यूपीएल की नीलामी 10 या 11 फरवरी को नई दिल्ली में होगी।
  • महिला प्रीमियर लीग 2023 मार्च में शुरू होगी।

अदानी स्पोर्ट्सलाइन प्राइवेट लिमिटेड (अहमदाबाद), इंडियाविन स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड (मुंबई), रॉयल चैलेंजर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट। Ltd (बैंगलोर), JSW GMR क्रिकेट प्राइवेट लिमिटेड (दिल्ली), और Capri Global Holdings Pvt Ltd (लखनऊ) BCCI की बोली प्रक्रिया में फ्रेंचाइजी जीतने में सफल रहे हैं। ये सभी फ्रैंचाइजी 10 या 11 फरवरी को दिल्ली में आयोजित होने वाली खिलाड़ियों की नीलामी में भाग लेंगी।

हालांकि खिलाड़ियों के ड्राफ्ट पर चर्च हुई थी, लेकिन बीसीसीआई ने पुरुषों आईपीएल में होने वाली नीलामी की तरह इसे भी आयोजित कराने का फैसला किया। बोर्ड ने कैप्ड प्लेयर्स के लिए 50 लाख, 40 लाख और 30 लाख के बेस प्राइस वाली कैटेगरी रखी है तो वहीं अनकैप्ड प्लेयर्स के लिए 20 लाख और 10 लाख की बेस प्राइस वाली कैटेगरी बनाई है।

प्रत्येक टीम का वेतन बजट 12 करोड़ रुपये होगा और नीलामी पूल में 150 खिलाड़ियों के शामिल होने की उम्मीद है। टीमें 15-18 खिलाड़ियों का चयन कर सकेंगी, जिसमें 18 का स्क्वाड आकार अधिकतम होगा। साथ ही बीसीसीआई ने 5 विदेशी खिलाड़ियों को अंतिम एकादश में शामिल होने की अनुमति भी दे दी है। हालांकि उन पांच में से एक सहयोगी राष्ट्र से आना चाहिए।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick