Cricket
GT vs MI क्वालीफायर मैच में किस टीम को मिलेगी जीत? सुनील गावस्कर ने की भविष्यवाणी

GT vs MI क्वालीफायर मैच में किस टीम को मिलेगी जीत? सुनील गावस्कर ने की भविष्यवाणी

GT vs MI क्वालीफायर मैच में किस टीम को मिलेगी जीत? सुनील गावस्कर ने की भविष्यवाणी
आईपीएल 2023 (IPL 2023) का दूसरा क्वालीफ़ायर (GT vs MI Qualifier 2) मुकाबला आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) पर खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले ही सभी क्रिकेट पंडित अपनी-अपनी भविष्यवाणी करना शुरू कर दिया है। इस बीच भारत के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने भी फाइनल में पहुचंने […]

आईपीएल 2023 (IPL 2023) का दूसरा क्वालीफ़ायर (GT vs MI Qualifier 2) मुकाबला आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) पर खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले ही सभी क्रिकेट पंडित अपनी-अपनी भविष्यवाणी करना शुरू कर दिया है। इस बीच भारत के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने भी फाइनल में पहुचंने वाली टीम के नाम की भविष्यवाणी की है।

सुनील गावस्कर इस मुकाबले के लिए गुजरात टाइटंस को फेवरेट मान रहे हैं। गावस्कर ने गुजरात को होम कंडीशन का फायदा मिलने की बात करते हुए गुजरात टाइटंस को 51 प्रतिशत और मुंबई के 49 प्रतिशत जीत के चांस बताए हैं।

स्पोर्ट्स तक से बात करते हुए सुनील गावस्कर ने कहा, “होम कंडीशन के चलते मैं 51 प्रतिशत गुजरात और 49 प्रतिशत मुंबई कि जीत के चांस मानता हूं।”

यही नहीं, सुनील गावस्कर ने गुजरात टाइटंस के बल्लेबाजी क्रम को लेकर भी बड़ा बयान दिया है। हार्दिक पांड्या के नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने के फैसले पर गावस्कर ने कहा “मुझे नहीं लगता कि हार्दिक का नंबर 3 पर जाना कोई गलत है। उन्होंने पहले भी इस नंबर पर बल्लेबाजी की है। पिछले 2-3 मैचों में वह बल्लेबाजी नहीं कर रहे थे, वो अपने आप को बचा रहे थे। आरसीबी के खिलाफ विजय शंकर नंबर 3 पर आए थे। चेन्नई के खिलाफ भी उन्हें यही करना था। पांड्या ने एक फिनिशर के रूप में शुरुआत की थी। इसलिए पहले विजय और बाद में हार्दिक को आना था, अगर ऐसा होता था तो टीम को फायदा मिलता।”

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करे।

Editors pick