Cricket
T20 World Cup: स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या ने मांकडिंग को लेकर दिया बड़ा बयान, आईसीसी को दिया इंटरव्यू -Check Out

T20 World Cup: स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या ने मांकडिंग को लेकर दिया बड़ा बयान, आईसीसी को दिया इंटरव्यू -Check Out

T20 World Cup: टी20 वर्ल्डकप (T20 World Cup) में भारतीय टीम (Team India) ने अपना आगाज पाकिस्तान के खिलाफ (IND vs PAK) जीत से किया है। इस मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की अहम साझेदारी की बदौलत टीम को जीत मिल सकी। इसी बीच हार्दिक पांड्या ने आईसीसी (ICC) […]
T20 World Cup: टी20 वर्ल्डकप (T20 World Cup) में भारतीय टीम (Team India) ने अपना आगाज पाकिस्तान के खिलाफ (IND vs PAK) जीत से किया है। इस मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की अहम साझेदारी की बदौलत टीम को जीत मिल सकी। इसी बीच हार्दिक पांड्या ने आईसीसी (ICC) को अपने दिए इंटरव्यू में मांकडिंग (Mankading) का समर्थन किया हैं। चलिए जानते है कि हार्दिक पांड्या ने अपने इंटरव्यू में आखिर क्या कहा है। T20 World Cup से जुड़ी हर खबर के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहिए।
हार्दिक पांड्या ने आईसीसी को दिए अपने इंटरव्यू में कहा कि मांकडिंग को खेल की भावना से जोड़ना गलत है। हम इसे लेकर अब बातचीत करना बंद करना होगा। एक अक्टूबर से आईसीसी ने भी इसे अपनी रूल बुक का हिस्सा बना लिया है। अब ये अनफेयर प्ले सेक्शन नहीं रहा हैं क्योंकि आईसीसी ने इसे रन आउट घोषित कर दिया हैं। लेकिन आईसीसी के नियम घोषित करने के बाद भी इस बारे में बात हो रही हैं कि ये सब खेल के विरुद्ध है।
उन्होंने आगे कहा कि एक व्यक्तिगत रूप से मुझे तो कोई दिक्कत नहीं है। अगर मैं क्रीज छोड़कर बाहर जाता हूं तो और मैं रन आउट होता हूं तो ये मेरी गलती हैं। गेंदबाज अपने फायदे के लिए आईसीसी का नियम का पालन कर रहा है। अब इस बारे में हंगामा करना बंद करना होगा। ये एक साधारण नियम की तरह है।
गौरतलब है कि महिला क्रिकेटर दीप्ति शर्मा ने महिला इंग्लैंड टीम की बल्लेबाज चार्ली डीन को नॉन स्ट्राइकर छोर पर रन आउट कर दिया था। इसके साथ ही इंग्लैंड को उसकी सिर जमीं पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 3-0 से सीरीज अपने नाम कर लिया था। उसके बाद से मांकडिंग ने काफी सुर्खियां बटोरी थी। इसको लेकर कई दिग्गज खिलाड़ी चर्चा कर रहे थे और कई तो इसको लेकर आलोचनाएं कर रहे थे। मांकडिंग की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1947 और 1948 में वीनू मांकड़ ने की थी। उन्होंने टेस्ट मैच में बिल ब्राउन को रन आउट किया था।
क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें। 

Editors pick