Cricket
T20 World Cup: लगातार तीन जीत के बाद पाकिस्तानी टीम रिलेक्स, बाबर आजम और सरफराज अहमद ने साथियों के साथ मनाई छुट्टी

T20 World Cup: लगातार तीन जीत के बाद पाकिस्तानी टीम रिलेक्स, बाबर आजम और सरफराज अहमद ने साथियों के साथ मनाई छुट्टी

T20 World Cup: लगातार तीन जीत के बाद Pakistan team रिलेक्स, Babar Azam और Sarfaraz Ahmed ने साथियों के साथ मनाई छुट्टी
T20 World Cup-Pakistan team-Babar Azam-Sarfaraz Ahmed: टी-20 विश्वककप में शुक्रवार को पाकिस्तान का मुकाबला अफगानिस्तान से हुआ था। पाकिस्तान ने इस मैच को 5 विकेट से जीतकर टूर्नामेंट में जीत की हैट्रिक लगाई थी। टीम को आखिरी दो ओवरों में 24 रन बनाने थे। आसिफ अली ने 19वें ओवर में करीम जनात की गेंद पर […]

T20 World Cup-Pakistan team-Babar Azam-Sarfaraz Ahmed: टी-20 विश्वककप में शुक्रवार को पाकिस्तान का मुकाबला अफगानिस्तान से हुआ था। पाकिस्तान ने इस मैच को 5 विकेट से जीतकर टूर्नामेंट में जीत की हैट्रिक लगाई थी। टीम को आखिरी दो ओवरों में 24 रन बनाने थे। आसिफ अली ने 19वें ओवर में करीम जनात की गेंद पर चार छक्के लगाकर मैच को पाकिस्तान की झोली में डाल दिया था। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 147 रन बनाए थे। जवाब में पाकिस्तान की टीम ने 19 ओवर में 5 विकेट पर 148 रन बना लिए। खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2021: जब बाबर आजम पाकिस्तान को दिला रहे थे ऐतिहासिक जीत, उस समय अस्पताल में वेंटिलेटर पर थीं उनकी मां

कप्तान ने शेयर की तस्वीर

Sarfaraz Ahmed-Pakistan team relax: ग्रुप 2 में पाकिस्तान की टीम ने अब तक भारत, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान को हराया है। लगातार तीन जीत के बाद पाकिस्तानी टीम रिलेक्स करती नजर आई है। टीम के कप्तान बाबर आजम ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर किया है। इसमें टीम के सभी खिलाड़ी रिलेक्स नजर आ रहे हैं। कैप्शन में बाबर ने लिखा, “मेरे दूसरे परिवार के साथ एक दिन की छुट्टी,”

PAK का अगला मुकाबला नामीबिया से

Sarfaraz Ahmed-Pakistan team relax: पाकिस्तान की टीम तीन जीत के साथ अपने ग्रुप में शीर्ष पर है। उसके छह अंक हैं और उसका नेट रन रेट +0.638 है। एक और मुकाबला जीतते ही पाकिस्तान सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगा। पाकिस्तान का अगला मुकाबला मंगलवार को अबूधाबी में नामीबिया के साथ खेला जाएगा। इसके बाद पाक टीम का आखिरी मैच शारजाह में स्कॉटलैंड से 7 नवंबर को होगा।

Also Read: AFG vs NAM LIVE: Asghar Afghan receives guard of honour from Namibia, teammates in final international game 

आजम की मां वेंटिलेटर पर थीं
T20 World Cup-Pakistan team-Babar Azam: पाकिस्तान के कप्तान बाबर जहां एक ओर अपनी टीम को जीत पर जीत दिला रहे हैं तो वहीं इस दौरान उनकी मां अस्पताल में वेंटिलेटर पर थीं। सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस बात का खुलासा हुआ है। बाबर के पिता आजम सिद्दिकी ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट पर इस बात का खुलासा किया है। उन्होंने अपनी इंस्टग्राम पोस्ट में लिखा ”कुछ सच्चाई मेरे देश को अब पता होनी चाहिए। तीनों जीत पर आप सभी को बधाई। हमारे घर पर एक बड़ी परीक्षा थी। जिस दिन भारत के खिलाफ मैच खेला गया था। मैं कहता था कि बाबर कमजोर नहीं है। भगवान की कृपा से वह अब ठीक है। इसे शेयर करने का उद्देश्य बिना किसी कारण के अपने राष्ट्रीय नायकों की आलोचना नहीं करना है। अगर आपको जगह मिलती है, तो आपको एक परीक्षा देनी होगी। पाकिस्तान जिंदाबाद”

खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

Editors pick