Cricket
T20 World Cup: रोहित शर्मा ने तोड़ा तिलकरत्ने दिलशान का रिकॉर्ड, T20 WC में सबसे ज्यादा रन जड़ने वाले चौथे बल्लेबाज बने

T20 World Cup: रोहित शर्मा ने तोड़ा तिलकरत्ने दिलशान का रिकॉर्ड, T20 WC में सबसे ज्यादा रन जड़ने वाले चौथे बल्लेबाज बने

T20 World Cup: रोहित शर्मा ने तोड़ा तिलकरत्ने दिलशान का रिकॉर्ड, T20 WC में सबसे ज्यादा रन जड़ने वाले चौथे बल्लेबाज बने
T20 World Cup: भारत और नीदरलैंड (IND vs NED) के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) का 23वां मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। वहीं इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस दौरान बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया […]

T20 World Cup: भारत और नीदरलैंड (IND vs NED) के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) का 23वां मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। वहीं इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस दौरान बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी रही और कप्तान रोहित ने अर्धशतक जड़ डाला। अब इस अर्धशतक के साथ रोहित (Rohit Sharma Records) टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। खेल जगत से जुड़ी हर खबर के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहिए।

T20 World Cup: रोहित शर्मा ने तोड़ा तिलकरत्ने दिलशान का रिकॉर्ड, T20 WC में सबसे ज्यादा रन जड़ने वाले चौथे बल्लेबाज बने

बता दें कि, टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन जड़ने का रिकॉर्ड अब तक श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने के नाम दर्ज है। जयवर्धने ने साल 2007 से 2014 तक खेले गए 5 टी20 वर्ल्ड कप में 1016 रन जड़े हैं। वहीं टी20 विश्व कप में जयवर्धने एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनके नाम 1000 से ज्यादा रन दर्ज हैं। वहीं उनके इस लिस्ट में वेस्टइंडीज के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल मौजूद हैं, जबकि तीसरे नंबर पर विराट कोहली काबिज हैं।

T20 World Cup: गौरतलब है कि, क्रिस गेल ने साल 2007 से 2021 तक 33 मुकाबलों में 965 रन जड़े हैं, जबकि विराट कोहली ने सिर्फ 23 मुकाबलों में ही गेल के काफी करीब पहुंच गए हैं। वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने 2007 से 2022 तक 35 मुकाबलों में 904 रन बनाए हैं। नीदरलैंड के खिलाफ मैच में उतरते ही रोहित टी20 वर्ल्ड कप में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा मुकाबले खेलने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं। नीदरलैंड के खिलाफ मैच में खेलने उतरे रोहित का ये 35वां टी20 वर्ल्ड कप मैच है, जबकि दिलशान के नाम भी इतने ही वर्ल्ड कप मैच खेलने का रिकॉर्ड है।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick