Cricket
वर्ल्ड कप विजेता टीम में शामिल रहे Hashan Tillakaratne बने श्रीलंका वीमेन क्रिकेट टीम के हेड कोच

वर्ल्ड कप विजेता टीम में शामिल रहे Hashan Tillakaratne बने श्रीलंका वीमेन क्रिकेट टीम के हेड कोच

वर्ल्ड कप विजेता टीम में शामिल रहे Hashan Tillakaratne बने श्रीलंका वीमेन क्रिकेट के हेड कोच
वर्ल्ड कप विजेता टीम में शामिल रहे Hashan Tillakaratne बने श्रीलंका वीमेन क्रिकेट टीम के हेड कोच: श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर हशन तिलकरत्ने (Hashan Tilakaratne) को श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम का नया हेड कोच नियुक्त किया गया है. हशन तिलकरत्ने को अगले 6 महीने के लिए मुख्य कोच नियुक्त किया है. श्रीलंका क्रिकेट […]

वर्ल्ड कप विजेता टीम में शामिल रहे Hashan Tillakaratne बने श्रीलंका वीमेन क्रिकेट टीम के हेड कोच: श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर हशन तिलकरत्ने (Hashan Tilakaratne) को श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम का नया हेड कोच नियुक्त किया गया है. हशन तिलकरत्ने को अगले 6 महीने के लिए मुख्य कोच नियुक्त किया है. श्रीलंका क्रिकेट टीम ने 1996 में वर्ल्ड कप खिताब जीता था, इस टीम में हशन तिलकरत्ने भी शामिल थे. तिलकरत्ने पहले भी कई पदों पर अपनी रह चुके हैं.

श्रीलंका क्रिकेट ने अपनी वेबसाइट पर कहा, श्रीलंका क्रिकेट यह घोषणा करता है कि हशन तिलकरत्ने राष्ट्रीय महिला टीम के मुख्य कोच होंगे. हशन तिलकरत्ने का कार्यकाल 1 जून से शुरू हो गया है, यानी फिलहाल वह इस वर्ष के अंत तक इस पद पर बने रहेंगे. उनका करार 31 दिसंबर को खत्म होगा लेकिन माना जा रहा है कि उन्हें श्रीलंका क्रिकेट से नया करार मिलेगा.

ऐसा इसलिए क्योंकि अगले वर्ष फरवरी-मार्च में महिला विश्व कप होना है. आपको बता दें कि महिला वर्ल्ड कप का आयोजन न्यूजीलैंड में होना है. अपने 15 वर्ष के करियर में हशन तिलकरत्ने ने 83 टेस्ट खेलकर 11 शतक समेत 4545 रन बनाये हैं. उन्होंने 200 वनडे भी खेले और 3789 रन बनाये.

यह भी पढ़ें PSL 2021 Live Streaming: फेसबुक बना पीएसएल का ब्रॉडकास्ट पार्टनर, ऐसे देख सकेंगे लाइव मैच

हशन तिलकरत्ने को कोचिंग का अनुभव भी है, वह श्रीलंका अंडर 19 क्रिकेट टीम के हेड कोच थे, और श्रीलंका इमर्जिंग टीम के बैटिंग कोच थे. तिलकरत्ने लंका प्रीमियर लीग में कैंडी टस्कर्स टीम के हेड कोच थे.

Editors pick