Cricket
RCB vs UPW Highlights: यूपी वारियर्स ने मारी बाजी, आरसीबी के खिलाफ दर्ज की 10 विकेट से जीत: Check Highlights

RCB vs UPW Highlights: यूपी वारियर्स ने मारी बाजी, आरसीबी के खिलाफ दर्ज की 10 विकेट से जीत: Check Highlights

RCB vs UPW Highlights: यूपी वारियर्स ने मारी बाजी, आरसीबी के खिलाफ दर्ज की 10 विकेट से जीत: Check Highlights
RCB vs UPW Highlights: महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023) में आज आरसीबी महिला बनाम यूपी वारियर्स (RCB vs UPW) महिला के बीच मुकाबला खेला गया। वहीं इस मुकाबले में दोनों टीमें (RCB vs UPW LIVE) ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई में भिड़ी। एक तरफ आरसीबी की कमान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) के हाथों थी तो दूसरी तरफ […]

RCB vs UPW Highlights: महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023) में आज आरसीबी महिला बनाम यूपी वारियर्स (RCB vs UPW) महिला के बीच मुकाबला खेला गया। वहीं इस मुकाबले में दोनों टीमें (RCB vs UPW LIVE) ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई में भिड़ी। एक तरफ आरसीबी की कमान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) के हाथों थी तो दूसरी तरफ यूपी वारियर्स को एलिसा हीली संभाल रही थी। इस मुकाबले में यूपी वारियर्स ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए आरसीबी के खिलाफ 10 विकेट से जीत दर्ज की। Cricket News के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहें।

यूपी वारियर्स का स्कोर- 139-0 (13 Over)

  • एलिसा हीली- 96* 
  • देविका वैद्य- 36*

आरसीबी का स्कोर-138-10 (19.3 Over)

  • स्मृति मंधाना- 4
  • सोफी डिवाइन- 36
  • एलिसे पेरी- 52
  • कनिका आहूजा- 8
  • हीथर नाइट- 2
  • श्रेयंका पाटिल- 15
  • एरिन बर्न्स- 12
  • ऋचा घोष- 1
  • कोमल जंजाद- 5*
  • रेणुका ठाकुर सिंह- 3
  • सहाना पवार- 0

Player of The Match: इस मुकाबले की प्लेयर ऑफ दी मैच यूपी वारियर्स की कप्तान एलिसा हीली को चुना गया है। क्योंकि उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 96 रनों की पारी खेली।

एलिसा हीली का अर्धशतक: आरसीबी के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए यूपी वारियर्स की कप्तान एलिसा हीली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा।

https://twitter.com/wplt20/status/1634220574556782592

आरसीबी का 10वां विकेट: आरसीबी का 10वां विकेट सहाना पवार के रूप में गिरा, इस दौरान वह बिना खाता खोले आउट हो गईं।

आरसीबी का 9वां विकेट: रेणुका सिंह ने 8 गेंदों पर 3 रन बनाए और एक्लेस्टन की गेंद पर बोल्ड हो गईं। आरसीबी ने अपना नौवां विकेट गंवा दिया है। टीम का स्कोर 19.2 ओवर में 9 विकेट पर 138 रन है।

आरसीबी का 8वां विकेट: रिषा घोष एक रन बनाकर रन आउट हो गईं। क्रीज पर अभी जांजड और रेणुका मौजूद हैं। आरसीबी ने 18 ओवर में 8 विकेट पर 136 रन बना लिए हैं।

आरसीबी का 7वां विकेट: बर्न्स को दिप्ती शर्मा ने 12 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया। आरसीबी ने 17 ओवर में 7 विकेट पर 131 रन बना लिए हैं।
आरसीबी का छठा विकेट: एलिस पैरी ने अपनी टीम को लिए शानदाप पारी खेली और उन्होंने 39 गेंदों पर 52 रन बनाए। उन्हें दिप्ती शर्मा ने कैच आउट करवा दिया। आरसीबी का छठा विकेट गिरा।

आरसीबी का पांचवा विकेट: आरसीबी का पांचवा विकेट श्रेयंका पाटिल के रूप में गिरा, इस दौरान श्रेयंका पाटिल 15 रन बनाकर सोफी एक्लेस्टोन का शिकार बन गई।
https://twitter.com/wplt20/status/1634208826218954756

एलिसे पेरी अर्धशतक- यूपी वारियर्स के खिलाफ एलिसे पेरी ने जड़ा अर्धशतक।

आरसीबी का चौथा विकेट: आरसीबी का चौथा विकेट हीथर नाइट के रूप में गिरा, इस दौरान हीथर नाइट सिर्फ 2 रन बनाकर रनआउट हो गई।

आरसीबी का तीसरा विकेट: आरसीबी का तीसरा विकेट कनिका आहूजा के रूप में गिरा, जिन्होंने अपनी टीम के लिए सिर्फ 8 रन बनाए और दीप्ति शर्मा की गेंद पर आउट हो गईं।

https://twitter.com/wplt20/status/1634203858111954947

10 ओवर के बाद आरसीबी की स्थिति: अगर 10 ओवर के बाद आरसीबी के प्रदर्शन की बात करें तो टीम के खिलाड़ियों ने अच्छी बल्लेबाजी की, इस दौरान 10 ओवर के बाद आरसीबी ने 2 विकेट गंवाकर 82 रन बनाए।

आरसीबी का दूसरा विकेट: आरसीबी का दूसरा विकेट लय में नजर आ रही सोफी डिवाइन के रूप में गिरा, इस दौरान सोफी डिवाइन 36 रन बनाकर सोफी एक्लेस्टोन का शिकार बन गई।

आरसीबी का पहला विकेट: आरसीबी को पहला झटका कप्तान स्मृति मंधाना के रूप में लगा, इस दौरान वह 4 रन बनाकर राजेश्वरी गायकवाड़ की गेंद पर आउट हो गई।

दोनों टीमों की Playing 11

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर महिला (प्लेइंग इलेवन): स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, एलिसे पेरी, हीथर नाइट, ऋचा घोष (विकेटकीपर), एरिन बर्न्स, श्रेयंका पाटिल, कनिका आहूजा, सहाना पवार, कोमल जंजाद, रेणुका ठाकुर सिंह

यूपी वारियर्स (प्लेइंग इलेवन): एलिसा हीली (कप्तान), श्वेता सहरावत, किरण नवगिरे, ताहलिया मैक्ग्रा, दीप्ति शर्मा, ग्रेस हैरिस, देविका वैद्य, सिमरन शेख, सोफी एक्लेस्टोन, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़

टॉस- यूपी वारियर्स के खिलाफ आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

मैच डिटेल्स

मुकाबला- आरसीबी बनाम यूपी वारियरज़ 8वां मैच

दिन और समय- 10 मार्च, शाम साढ़े 7 बजे से

जगह- ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई

कहां देखें लाइव मैच?

महिला प्रीमियर लीग के सभी मुकाबलों के डिजिटल और टीवी प्रसारण अधिकार वायकॉम-18 ने खरीदे हैं। ऐसे में सभी 22 मैचों का लाइव टेलीकास्ट वायकॉम-18 के स्पोर्ट्स चैनल ‘स्पोर्ट्स-18 1’, ‘स्पोर्ट्स-18 1HD’ और ‘स्पोर्ट्स-18 खेल’ पर किया जाएगा। इन मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर उपलब्ध रहेगी।

RCB vs UPW Highlights: दोनों टीमों का स्क्वाड 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, हीथर नाइट, मेगन शुट्ट, कनिका आहूजा, एरिन बर्न्स, डेन वैन नीकेर, प्रीति बोस, कोमल जंजाद, दिशा कासत, इंद्राणी रॉय, श्रेयंका पाटिल, आशा शोभना, पूनम खेमनार, सहाना पवार, ऋचा घोष, एलिसे पेरी, रेणुका सिंह

यूपी वारियर्स: एलिसा हीली (कप्तान), दीप्ति शर्मा (वीसी), ग्रेस हैरिस, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़, श्वेता सहरावत, किरण नवगिरे, लॉरेन बेल, पार्शवी चोपड़ा, एस यशश्री, लक्ष्मी यादव, सिमरन शेख, सोफी एक्लेस्टोन, ताहलिया मैकग्राथ , देविका वैद्य, शबनीम इस्माइल

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking SportsNews, Viral Video) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick