Cricket
PSL 2021: 6,6,6,6… इस पाकिस्तानी बल्लेबाज ने चार गेंदों पर जड़े 4 छक्के, देखें धमाकेदार VIDEO

PSL 2021: 6,6,6,6… इस पाकिस्तानी बल्लेबाज ने चार गेंदों पर जड़े 4 छक्के, देखें धमाकेदार VIDEO

PSL 2021: 6,6,6,6… इस पाकिस्तानी बल्लेबाज ने चार गेंद पर जड़े चारे छक्के, देखें धमाकेदार VIDEO
PSL 2021: 6,6,6,6… इस पाकिस्तानी बल्लेबाज ने चार गेंद पर जड़े 4 छक्के, देखें धमाकेदार VIDEO- पाकिस्तान सुपर लीग में सोमवार को जोरदार मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में मुल्तान सुल्तान ने इस्लामाबाद यूनाइटेड को हराकर फाइनल में जगह बना ली है। मुकाबले में मुल्तान के विस्फोटक बल्लेबाज खुशदील शाह ने कमाल की बल्लेबाजी की। […]

PSL 2021: 6,6,6,6… इस पाकिस्तानी बल्लेबाज ने चार गेंद पर जड़े 4 छक्के, देखें धमाकेदार VIDEO- पाकिस्तान सुपर लीग में सोमवार को जोरदार मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में मुल्तान सुल्तान ने इस्लामाबाद यूनाइटेड को हराकर फाइनल में जगह बना ली है। मुकाबले में मुल्तान के विस्फोटक बल्लेबाज खुशदील शाह ने कमाल की बल्लेबाजी की। उन्होंने इस्लामाबाद के तेज गेंदबाज आकिफ जावेद के एक ओवर में लगातार 6 छक्के जड़ दिएं। उन्होंने ये कारनामा मुल्तान सुल्तांस की पारी के 19वें ओवर में किया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस ओवर में खुशदील ने कुल 29 रन जड़े।

ये भी पढ़ें- WTC Final: दिग्गज सुनील गावस्कर ने ICC को दी सलाह- ड्रॉ हुआ मैच तो इस फॉर्मूला से चुने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का विजेता

PSL 2021- मुल्तान सुलतान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 180 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था, जवाब में इस्लामाबाद यूनाइटेड 149 रनों पर ऑल आउट हो गई। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी मुल्तान की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही, टीम के कप्तान शून्य पर पवेलियन लौट गए। लेकिन इसके बाद मकसूद ने शान मसूद के साथ मिलकर रनों की गति को तेजी दी। दोनों ने मिलकर 55 रनों की साझेदारी की, इसके बाद मकसूद ने अपना अर्धशतक पूरा किया। अंत में जॉनसन चार्ल्स (41*) और खुशदिल शाह (42) ने जो पारी खेली, उसी की बदौलत मुल्तान सुल्तान की टीम का स्कोर 180 रनों तक पहुंच पाया।

PSL 2021- जवाब में इस्लामाबाद की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने सिर्फ 14 रन तक तीन और 61 रन तक 5 विकेट गंवा दिए थे। सोहेल तनवीर ने इन पांच में से 2 विकेट अपने नाम किए। टीम की ओर से ख्वाजा ने एक और शानदार पारी खेली। इस धुआंधार बल्लेबाज ने सिर्फ 40 गेंदों में 70 रन बना डालें। 15वें ओवर में गेंदबाजी के लिए तनवीर ने इस्लामाबाद को एक और झटका दिया और ख्वाजा का विकेट हासिल कर इस्लामाबाद की कमर तोड़ दी। पूरी टीम 19 ओवरों में 149 रनों पर ही ढेर हो गई।

Editors pick