Cricket
National Cricket Academy: 13 दिसंबर को NCA से जुड़ेंगे VVS Laxman, अंडर-19 विश्व कप के लिए टीम के साथ वेस्टइंडीज भी जाएंगे

National Cricket Academy: 13 दिसंबर को NCA से जुड़ेंगे VVS Laxman, अंडर-19 विश्व कप के लिए टीम के साथ वेस्टइंडीज भी जाएंगे

National Cricket Academy: 13 दिसंबर को NCA से जुड़ेंगे VVS Laxman, Under 19 World Cup के लिए टीम के साथ वेस्टइंडीज भी जाएंगे, AGM
NCA-Under 19 World Cup-AGM: पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) 13 दिसंबर को क्रिकेट प्रमुख के रूप में एनसीए (National Cricket Academy) से जुड़ेंगे। अन्य कोचों के साथ उनकी नियुक्ति को बीसीसीआई की वार्षिक आम सभा (एजीएम) में मंजूरी दे दी गयी। कोलकाता में हुई बैठक में लक्ष्मण के साथ ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड […]

NCA-Under 19 World Cup-AGM: पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) 13 दिसंबर को क्रिकेट प्रमुख के रूप में एनसीए (National Cricket Academy) से जुड़ेंगे। अन्य कोचों के साथ उनकी नियुक्ति को बीसीसीआई की वार्षिक आम सभा (एजीएम) में मंजूरी दे दी गयी। कोलकाता में हुई बैठक में लक्ष्मण के साथ ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के पूर्व गेंदबाजी कोच ट्रॉय कूली को राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के तेज गेंदबाजी कोच के रूप में नियुक्त करने पर सहमति दी गयी। खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए Hindi.InsideSport.IN

National Cricket Academy-VVS Laxman: इस मामले की जानकारी रखने वाले बीसीसीआई के एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी को बताया कि लक्ष्मण से करार पहले ही हो चुका है। उनका आखिरी मीडिया जिम्मेदारी न्यूजीलैंड और भारत के बीच दूसरा टेस्ट है। वह 13 दिसंबर से बेंगलुरु में एनसीए से जुड़ेंगे। वह अंडर-19 आईसीसी विश्व कप के दौरान कुछ समय के लिए वेस्टइंडीज में भी रहेंगे।

NCA-Under 19 World Cup-AGM: उन्होंने बताया कि एनसीए के कोच ऋषिकेश कानिटकर या सीतांशु कोटक में से कोई एक अंडर-19 विश्व कप के दौरान भारतीय टीम में मुख्य कोच की भूमिका निभाएंगे। अधिकारी ने बताया कि हमने एनसीए की सभी कोचिंग नियुक्तियों को भी अंतिम रूप दे दिया है और इसकी रूपरेखा तैयार कर ली गई है।

ये भी पढ़ें: IND vs NZ -Day 2 stumps: भारत ने दूसरी पारी में बिना विकेट खोए बनाए 69 रन, टीम की बढ़त 332 रन; न्यूजीलैंड पहली पारी में 62 पर ऑलआउट

National Cricket Academy-VVS Laxman: बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह को क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने दो जनवरी को होने वाले वार्षिक नेल्सन मंडेला रात्रिभोज के लिए आमंत्रित किया है। कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के बढ़ते मामले को देखते हुए हालांकि अभी यह तय नहीं है कि बीसीसीआई के बड़े अधिकारी इस आयोजन का हिस्सा बनेंगे या नहीं।

NCA-Under 19 World Cup-AGM: भारत दक्षिण अफ्रीका में आगामी तीन टेस्ट और तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए 20 खिलाड़ियों के साथ अतिरिक्त नेट गेंदबाजों को भी भेजेगा। इन 20 सदस्यों में से कुछ ऐसे खिलाड़ी भी होंगे जो इस समय ए सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका में हैं। बोर्ड अधिकारी ने कहा, उनमें से ज्यादातर तीसरे ए टेस्ट के बाद वापस आएंगे, लेकिन कुछ खिलाड़ी मुख्य टीम या नेट गेंदबाज के लिए चुने जायेंगे।

खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए Hindi.InsideSport.IN

Editors pick