Cricket
Irfan Pathan and Amit Mishra: अब पठान का मिश्रा को जवाब, कहा – ‘हमेशा इसका पालन करें और इसे पढ़ें बार-बार पढ़ें’

Irfan Pathan and Amit Mishra: अब पठान का मिश्रा को जवाब, कहा – ‘हमेशा इसका पालन करें और इसे पढ़ें बार-बार पढ़ें’

Irfan Pathan and Amit Mishra: भारत के पूर्व ऑलराउंडर और वर्तमान में आईपीएल (IPL) में कमेंट्री कर रहे इरफान पठान (Irfan Pathan) ने शनिवार शाम को भारतीय संविधान की प्रस्तावना (Indian Constitution) की एक तस्वीर पोस्ट करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया। पठान की यह प्रतिक्रिया माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर अनुभवी लेग स्पिनर अमित […]

Irfan Pathan and Amit Mishra: भारत के पूर्व ऑलराउंडर और वर्तमान में आईपीएल (IPL) में कमेंट्री कर रहे इरफान पठान (Irfan Pathan) ने शनिवार शाम को भारतीय संविधान की प्रस्तावना (Indian Constitution) की एक तस्वीर पोस्ट करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया। पठान की यह प्रतिक्रिया माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर अनुभवी लेग स्पिनर अमित मिश्रा (Amit Mishra) के उस ट्वीट के बाद आई (Irfan Pathan and Amit Mishra), जिसे लेग स्पिनर ने इरफ़ान पठान के एक ट्वीट को पूरा करते हुए किया था। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

दअसल इससे पहले इरफ़ान पठान ने दिल्ली के जहांगीरपुरी में अतिक्रमण विरोधी अभियान के बाद एक ऐसा ट्वीट पोस्ट किया था, जिसमें किसी को सीधे-सीधे टैग ना कर के वो अपनी बात कह रहे थे। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा था कि ‘मेरा देश, मेरा सुन्दर देश में सबसे महान देश बनने की ताकत है, लेकिन और इसके बाद उन्होंने अपनी बात को यहीं खत्म कर दिया था।

इरफ़ान के इस ट्वीट के बाद पूर्व दिग्गज स्पिनर अमित मिश्रा ने भी उनके ट्वीट के जवाब में ट्वीट करते हुए लिखा ‘भारत बहुत खूबसूरत देश बन सकता है, लेकिन कुछ लोगों को पता होना चाहिए हमारा संविधान वह पहली किताब है, जिसके अनुसार हमें चलना चाहिए।’

अमित मिश्रा की इस प्रतिक्रिया को सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से साझा किया गया। इसके बाद पठान भी पीछे नहीं हटे और ट्विटर पर अमित मिश्रा के ट्वीट का जवाब देते हुए एक और तीखी प्रतिक्रिया दी। संविधान के प्रस्तावना की तस्वीर को ट्वीट करते हुए पठान ने एक पोस्ट करते हुए दावा किया कि उन्होंने हमेशा संविधान का पालन किया है और अपने अनुयायियों से लिखे गए शब्दों को पढ़ने और फिर से पढ़ने के लिए कहा है। पठान ने लिखा, “हमेशा इसका पालन करें और मैं अपने खूबसूरत देश के प्रत्येक नागरिक से इसका पालन करने का आग्रह करता हूं। कृपया पढ़ें और फिर से पढ़ें..।”

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick