Cricket
IPL First Match: 14 साल पहले आज ही के दिन खेला गया आईपीएल का पहला मैच, RCB की पूरी टीम 82 रन पर हो गई थी ढेर, ब्रेंडन मैकुलम ने अकेले बनाए थे 158

IPL First Match: 14 साल पहले आज ही के दिन खेला गया आईपीएल का पहला मैच, RCB की पूरी टीम 82 रन पर हो गई थी ढेर, ब्रेंडन मैकुलम ने अकेले बनाए थे 158

IPL First Match, IPL First Match Playing 11, Brendon McCullum 158 in IPL
IPL First Match: इंडियन प्रीमियर लीग का सीजन 15 (IPL 2022) जारी है, कुल 10 टीमों के बीच भिड़ंत हो रही है। आज आईपीएल दुनिया में खेली जाने वाली सभी टी20 लीग में सबसे प्रसिद्ध और सबसे बड़ी है। आज से 14 साल पहले 18 अप्रैल 2008 को इस लीग का पहला मैच (2008 IPL first […]

IPL First Match: इंडियन प्रीमियर लीग का सीजन 15 (IPL 2022) जारी है, कुल 10 टीमों के बीच भिड़ंत हो रही है। आज आईपीएल दुनिया में खेली जाने वाली सभी टी20 लीग में सबसे प्रसिद्ध और सबसे बड़ी है। आज से 14 साल पहले 18 अप्रैल 2008 को इस लीग का पहला मैच (2008 IPL first match) खेला गया था, जिसमें ब्रेंडन मैकुलम ने रिकॉर्ड 158 रनों (Brendon McCullum 158 in IPL) की धुआंधार पारी खेलकर बता दिया था कि ये फॉर्मेट कितना रोमांचक होने वाला है। पहले मैच की प्लेइंग 11 में (IPL First Match Playing 11) विराट कोहली भी शामिल थे। यहां पहले मैच की प्लेइंग 11 खिलाड़ियों की लिस्ट भी दी गई है।

चलिए आपको बताते हैं आईपीएल का पहला मैच किन टीमों के बीच खेला गया था। मैच में किसने जीत हासिल की, कौन स्टार खिलाड़ी बना दोनों टीमों के कप्तान कौन कौन थे, और इस मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग 11 क्या थी।

Which teams played the first IPL match in 2008 : किन 2 टीमों के बीच खेला गया था ओपनिंग मैच

आईपीएल का पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया था। आरसीबी की कप्तानी राहुल द्रविड़ कर रहे थे, और केकेआर की कमान सौरव गांगुली के हाथों में थी।

किसने जीता था आईपीएल का पहला मैच

आईपीएल का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीता था। सौरव गांगुली की कप्तानी वाली इस टीम ने 140 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी, और इस मैच के हीरो बने थे ब्रेंडन मैकुलम। उन्होंने 158 रनों की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी, और जो फैंस इस लीग का पहला मैच देख रहे थे वह जान चुके थे कि भविष्य में ये लीग कितनी प्रसिद्ध होगी। हुआ भी ऐसा ही, और आज दुनिया में आईपीएल का नाम सब क्रिकेट लीग से बड़ा है।

Brendon McCullum 158 in IPL : ब्रेंडन मैकुलम के तूफ़ान में उड़े गेंदबाज

ब्रेंडन मैकुलम ने इस मैच में 158 रन बनाए थे। 73 गेंदों में खेली इस पारी में उन्होंने 13 छक्के और 10 चौके लगाए थे। उनका स्ट्राइक रेट 216.44 का था। वह नॉट आउट रहे थे. मैकुलम ने जैक कैलिस, जहीर खान, प्रवीण कुमार जैसे दिग्गज गेंदबाजों की खूब धुनाई की थी।

यह भी देखें- IPL 2022 SUPER CATCH: हवा में 7.5 फीट छलांग लगाकर Virat Kohli ने पकड़ा ऋषभ पंत का कैच, Anushka Sharma भी दिखी खुश- Watch Video

First IPL Match Playing XI: आईपीएल के पहले मैच की प्लेइंग 11 क्या थी

कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग 11 – सौरव गांगुली – कप्तान, ब्रेंडन मैकुलम, रिकी पोंटिंग, डेविड हसी, मोहम्मद हफीज, लक्ष्मी शुक्ला, रिधिमान साहा, अजित अगरकर, अशोक डिंडा, मुरली कार्तिक, इशांत शर्मा

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग 11 – राहुल द्रविड़- कप्तान, वसीम जाफर, विराट कोहली, जैक कैलिस, कैमरून वाइट, मार्क बाउचर, बालचंद्र अखिल, एश्ले नफके, प्रवीण कुमार, जहीर खान, सुनील जोशी

2008 IPL first match: RCB vs KKR 2008 – मैच का हाल

इस मैच में आरसीबी कप्तान द्रविड़ ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। ब्रेंडन के 158 रन की बदौलत केकेआर ने 222 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। गेंदबाजों के ख़राब प्रदर्शन के बाद आरसीबी के बल्लेबाजों ने नाक कटवाई, पूरी टीम मात्र 82 रनों पर ऑल आउट हो गई थी। राहुल द्रविड़ ने 2, वसीम जाफर ने 6, विराट कोहली ने 1, जैक कैलिस ने 8 रन बनाए थे, ये टॉप बल्लेबाज थे जिनसे टीम को उम्मीदें थी लेकिन इनका ये स्कोर आपको बता देगा कि आरसीबी की उस मैच में क्या हालत हुई थी।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick