Cricket
IPL 2023: फिल्मों की तरह आईपीएल में कमेंट्री के लिए लॉन्च हुआ ‘सबटाइटल फीड’, स्टार स्पोर्ट्स ने शेयर किया धोनी से जुड़ा वीडियो

IPL 2023: फिल्मों की तरह आईपीएल में कमेंट्री के लिए लॉन्च हुआ ‘सबटाइटल फीड’, स्टार स्पोर्ट्स ने शेयर किया धोनी से जुड़ा वीडियो

IPL 2023: फिल्मों की तरह आईपीएल में कमेंट्री के लिए लॉन्च हुआ ‘सबटाइटल फीड’, स्टार स्पोर्ट्स ने शेयर किया धोनी से जुड़ा वीडियो
IPL 2023: आईपीएल 2023 के आधिकारिक ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स (Star Sports) ने मूक बधिरों के लिए बड़ी पहल की है। दरअसल, स्टार स्पोर्ट्स ने आईपीएल कमेंट्री (IPL commentary) के लिए ‘सबटाइटल फीड’ (IPL Subtitles) लॉन्च किया है। इस फीड से उन लोगों को मदद मिलेगी जो सही से सुन नहीं सकते। वो इस फीड से […]

IPL 2023: आईपीएल 2023 के आधिकारिक ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स (Star Sports) ने मूक बधिरों के लिए बड़ी पहल की है। दरअसल, स्टार स्पोर्ट्स ने आईपीएल कमेंट्री (IPL commentary) के लिए ‘सबटाइटल फीड’ (IPL Subtitles) लॉन्च किया है। इस फीड से उन लोगों को मदद मिलेगी जो सही से सुन नहीं सकते। वो इस फीड से आईपीएल कमेंट्री का लुत्फ उठा सकते हैं। साथ ही स्टार स्पोर्ट्स ने इस फीड को लॉन्च करके एमएस धोनी (MS Dhoni) के 15 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए आईपीएल इतिहास में कुछ नया किया है। इस दौरान एक इमोशनल वीडियो (MS Dhoni Video) भी शेयर किया गया है। Cricket News के लिए hindi.insidesport.in पर क्लिक करें।

इस प्रोमो फिल्म में दिखाया गया है कि धोनी के फैंस खचाखच भरे स्टेडियम में उनके नाम लेकर चियर कर रहे हैं। इस दौरान फैंस जुनून और भावना को प्रदर्शित करते हैं। वहीं इस दौरान एक छोटी सी बच्ची भी इस वीडियो में नजर आती है जो इशारों में अपनी फीलिंग को शेयर करते है। उसके इशारों की भाषा को समझ कर एक शख्स कहता है कि ये कह रही है कि मैंने कभी शोर तो सुना नहीं लेकिन एमएस धोनी के लिए उठे इस शोर को मैं महसूस कर सकती हूं।

वहीं स्टार स्पोर्ट्स के प्रवक्ता ने कहा, “फैंस के लिए देखने के अनुभव में क्रांति लाने के लिए स्टार स्पोर्ट्स हमेशा सबसे आगे रहा है। हमें ‘सबटाइटल फीड’ पेश करते हुए गर्व हो रहा है, यह एक नई तकनीक है जिसका लक्ष्य आईपीएल 2023 के उत्साह को विकलांग प्रशंसकों सहित सभी के लिए सुलभ बनाना है। कमेंट्री के लाइव उपशीर्षक प्रदान करके, अभिनव फ़ीड यह सुनिश्चित करता है कि कोई भी कार्रवाई से बाहर न रहे जो केवल आईपीएल ला सकता है। इस नई तकनीकी प्रगति के साथ, हम प्रशंसकों को खेल के करीब ला रहे हैं, जिससे उन्हें आईपीएल के ‘शोर’ का अनुभव करने की अनुमति मिलती है जैसा पहले कभी नहीं हुआ। ”

फिलहाल, कहा जा रहा है कि ये सीजन एमएस धोनी का आखिरी सीजन हो सकता है। लेकिन इस पर अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। चार बार की खिताबी टीम के फैंस इस बार उम्मीद कर रहे हैं कि धोनी चेन्नई को पांचवीं बार खिताब दिलाएंगे। बहरहाल, ये तो भविष्य तय करेगा कि, आईपीएल के इस सीजन का विजेता कौन होगा? आईपीएल के 16वें सीजन की शुरुआत 31 मार्च से हो रही है। जिसका पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। जबकि डेढ़ महीने तक चलने वाले इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 28 मई को खेला जाएगा।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick