Cricket
IPL 2022: ‘जम्मू एक्सप्रेस’ उमरान मलिक की तूफानी गेंदबाजी, गुजरात टाइटंस की आधी टीम को भेजा पवेलियन; बनाए कई रिकॉर्ड्स

IPL 2022: ‘जम्मू एक्सप्रेस’ उमरान मलिक की तूफानी गेंदबाजी, गुजरात टाइटंस की आधी टीम को भेजा पवेलियन; बनाए कई रिकॉर्ड्स

IPL 2022: ‘जम्मू एक्सप्रेस’ Umran Malik की तूफानी गेंदबाजी, Gujarat Titans की आधी टीम को भेजा पवेलियन; बनाए कई रिकॉर्ड्स Sunrisers Hyderabad
IPL 2022, Umran Malik 5 wickets: आईपीएल 2022 में बुधवार को खेले गए मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को 5 विकेट से हराया। हालांकि हार के बाद भी हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने गुजरात टाइंटस (Gujarat Titans) की आधी टीम को पवेलियन भेजा। […]

IPL 2022, Umran Malik 5 wickets: आईपीएल 2022 में बुधवार को खेले गए मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को 5 विकेट से हराया। हालांकि हार के बाद भी हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने गुजरात टाइंटस (Gujarat Titans) की आधी टीम को पवेलियन भेजा। इस दौरान मलिक ने चार बल्लेबाजों को क्लीन बोल्ड किया, जबकि गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या कैच आउट हुए। इस मैच में उमरान ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

पहली बार झटके 5 विकेट
IPL 2022, Umran Malik 5 wickets: उमरान मलिक ने टी20 में पहली बार पांच विकेट अपने नाम किए हैं। उन्होंने शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा, डेविड मिलर और अभिनव मनोहर को क्लीन बोल्ड किया। वहीं पांड्या को तीखी बाउंसर पर चोटिल किया। मलिक की गेंद सीधे पांड्या कंधे पर लगी थी। इसके कारण कुछ मिनट तक खेल रुका भी रहा। हालांकि हार्दिक ने बल्लेबाजी जारी रखी। इसके बाद एक और बाउंसर पर उमरान ने हार्दिक को मार्को यानसेन के हाथों कैच कराया।

  • उमरान मलिक आईपीएल के किसी एक मैच में चार बल्लेबाजों को क्लीन बोल्ड करने वाले तीसरे गेंदबाज हैं।
  • मलिक से पहले महान गेंदबाज लसिथ मलिंगा 2011 में और सिद्धार्थ त्रिवेदी 2012 में ऐसा कर चुके हैं।
  • उमरान ने गुजरात के खिलाफ चार ओवर के अपने स्पेल में 25 रन देकर पांच विकेट झटके।
  • किसी अनकैप्ड खिलाड़ी का इंडियन प्रीमियर लीग में यह तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
  • इससे पहले अंकित राजपूत (14 रन देकर 5 विकेट) ने 2018 में और वरुण चक्रवर्ती (20 रन देकर 5 विकेट) ने 2020 में प्रदर्शन किया था।

मिडिल ओवर्स में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
IPL 2022: वहीं हैदराबाद के किसी गेंदबाज का यह दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इससे पहले भुवनेश्वर कुमार ने 2017 में पंजाब किंग्स के खिलाफ 18 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए थे। वहीं लीग के मौजूदा सीजन में उमरान अब तक मिडिल ओवर्स (7-15 ओवर) में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं। उनके नाम फिलहाल 11 विकेट हैं और उन्होंने वनिंदु हसरंगा को पीछे छोड़ दिया। हसरंगा ने 10 विकेट झटके हैं। तीसरे नंबर पर कुलदीप यादव और हर्षल पटेल है। दोनों ने मिडिल ओवर्स में अब तक 8 विकेट लिए हैं। वहीं, युजवेंद्र चहल और राहुल चाहर ने 7-7 विकेट अपने नाम किए हैं।

  • उमरान मलिक के पांच विकेट

शुभमन गिल (144 KMPH)
उमरान मलिक को पहली सफलता शुभमन गिल के विकेट के रूप में मिली। उनकी स्टंप टू स्टंप की गई बॉल ने गिल के ऑफ स्टंप को उखाड़ दिया। शुभमन 22 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

हार्दिक पंड्या (143 KMPH)
उमरान को दूसरी सफलता गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या के रूप में मिली। 10वें ओवर में उन्होंने एक तीखी बाउंसर की, हार्दिक इसे पुल करना चाहते थे, लेकिन गेंद में स्पीड के कारण वह चकमा खा गए और थर्ड मैन पर यानसेन को कैच थमा बैठे।

ऋद्धिमान साहा (153 KMPH)
शानदार बल्लेबाजी कर रहे ऋद्धिमान साहा भी मलिक की रफ्तार से मात खा गए। 153 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उमरान ने साहा को खतरनाक यॉर्कर डाली। गोली की रफ्तार से आई गेंद को ऋद्धिमान समझ नहीं पाए और क्लीन बोल्ड हो गए। साहा ने शानदार 68 रन की पारी खेली।

डेविड मिलर (148 KMPH)
मलिक को मिलर के रूप में चौथी सफलता मिली। 148 किलोमीटर प्रति घंटे की गेंद से मिलर क्लीन बोल्ड हो गए। मलिक की इस गेंदबाजी को देखकर हैदराबाद के गेंदबाजी कोच डेल स्टेन काफी खुश नजर आए। मिलर 17 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

अभिनव मनोहर- (146 KMPH)
अभिनव मनोहर को बोल्ड कर उमरान ने पंजा खोल दिया। 146 किलोमीटर प्रति घंटे की क्रॉस सीम गेंद को मनोहर जब तक समझ पाते वह बोल्ड हो चुके थे। मनोहर इस मैच में खाता भी नहीं खोल पाए।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick