Cricket
IPL 2022: दक्षिण अफ्रीका के महान खिलाड़ी एबी डिविलियर्स बनेंगे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मेंटर- रिपोर्ट

IPL 2022: दक्षिण अफ्रीका के महान खिलाड़ी एबी डिविलियर्स बनेंगे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मेंटर- रिपोर्ट

IPL 2022: दक्षिण अफ्रीका के महान खिलाड़ी AB de Villiers बनेंगे Royal Challengers Bangalore के मेंटर Faf du Plessis RCB Mentor
IPL 2022, Faf du Plessis, RCB Mentor: आईपीएल का 15वां सीजन 26 मार्च से शुरू होने वाला है। लीग का फाइनल मुकाबला 29 मई को खेला जाएगा। आईपीएल 2022 से पहले आरसीबी को छोड़कर सभी टीमों ने अपने कप्तान का एलान कर दिया है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) 12 मार्च को अपने कप्तान […]

IPL 2022, Faf du Plessis, RCB Mentor: आईपीएल का 15वां सीजन 26 मार्च से शुरू होने वाला है। लीग का फाइनल मुकाबला 29 मई को खेला जाएगा। आईपीएल 2022 से पहले आरसीबी को छोड़कर सभी टीमों ने अपने कप्तान का एलान कर दिया है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) 12 मार्च को अपने कप्तान का एलान करेगी। इसी दिन फ्रेंचाइजी जर्सी समेत कई बड़ी घोषणाएं कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसी दिन दक्षिण अफ्रीका के महान खिलाड़ी एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) को आरसीबी का मेंटर भी बनाया जा सकता है। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

डु प्लेसिस को सौंपी जाएगी कमान
IPL 2022: आईपीएल 2021 के बाद विराट कोहली ने आरसीबी की कप्तान छोड़ दी थी। इसके बाद अब आरसीबी फाफ डु प्लेसिस को अपना अगला कप्तान बनाएगी। पहले कप्तानी को लेकर ग्लेन मैक्सवेल का नाम भी चल रहा था। लेकिन वह लीग के शुरुआती मुकबाले नहीं खेलेंगे, ऐसे में डु प्लेसिस को कमान सौंपा जाना लगभग तय है। ऑस्ट्रेलियाई टीम इन दिनों पाकिस्तान दौरे पर है। हालांकि मैक्सवेल इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सभी केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों को 5 अप्रैल तक आईपीएल में प्रतिस्पर्धा करने से रोक दिया। ऐसे में सभी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी 6 अप्रैल से आईपीएल में हिस्सा लेंगे।

https://twitter.com/RCBTweets/status/1501098316943495168

ये भी पढ़ें: RCB Captain IPL 2022: RCB 12 मार्च करेगी अपने कप्तान का एलान, फाफ डु प्लेसिस को मिलेगी टीम की कमान- Follow Live Updates

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की पूरी टीम

रिटेन: विराट कोहली (15 करोड़), ग्लेन मैक्सवेल (11 करोड़), मोहम्मद सिराज (7 करोड़)

मेगा ऑक्सन में खरीदे खिलाड़ी: महिपाल लोमरोर (95 लाख), फिन एलन (80 लाख), शेरफेन रदरफोर्ड (1 करोड़), जेसन बेहरेनडॉर्फ (75 लाख), सुयश प्रभुदेसाई (30 लाख), चामा मिलिंद (25 लाख), अनीश्वर गौतम (20 लाख) ), कर्ण शर्मा (50 लाख), डेविड विली (2 करोड़), सिद्धार्थ कौल (75 लाख), लवनिथ सिसोदिया (20 लाख), फाफ डु प्लेसिस (7 करोड़), हर्षल पटेल (10.75 करोड़), वनिन्दु हसरंगा (10.75 करोड़) ), दिनेश कार्तिक (5.5 करोड़), जोश हेजलवुड (7.75 करोड़), शाहबाज अहमद (2.4 करोड़), अनुज रावत (3.4 करोड़), आकाश दीप (20 लाख)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का पूरा शेड्यूल

  • RCB vs PBKS, March 27, Sun at 7.30 PM
  • RCB vs KKR, March 30, Wed at 7.30 PM
  • RCB vs RR, April 5, Tue at 7.30 PM
  • RCB vs MI, April 9, Sat 7.30 PM
  • RCB vs CSK, April 12, Tue at 7.30 PM
  • RCB vs DC, April 16, Sat at 7.30 PM
  • RCB vs LSG, April 19, Tue at 7.30 PM
  • RCB vs SRH, April 23, Sat at 7.30 PM
  • RCB vs RR, April 26, Tue at 7.30 PM
  • RCB vs GT, April 30, Sat at 3.30 PM
  • RCB vs CSK, May 4, Wed at 7.30 PM
  • RCB vs SRH, May 8, Sun at 3.30 PM
  • RCB vs PBKS, May 13, Fri at 7.30 PM
  • RCB vs GT, May 19, Thu at 7.30 PM

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick