Cricket
IPL 2022: जानिए दिल्ली और कोलकाता के रिटेन खिलाड़ी आईपीएल 2022 में अभी तक कितने रहे हैं सफल

IPL 2022: जानिए दिल्ली और कोलकाता के रिटेन खिलाड़ी आईपीएल 2022 में अभी तक कितने रहे हैं सफल

IPL 2022: आईपीएल 2022 (IPL 2022) आधे चरण तक पहुंच चुका है और बेहद ही रोमांचक अंदाज़ में आगे बढ़ रहा है। इस सीजन आईपीएल में 2 नई टीमें शामिल की गयी हैं। दो नई टीमों के साथ इस बार आईपीएल का फॉर्मेट भी बदला गया था और टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया। […]

IPL 2022: आईपीएल 2022 (IPL 2022) आधे चरण तक पहुंच चुका है और बेहद ही रोमांचक अंदाज़ में आगे बढ़ रहा है। इस सीजन आईपीएल में 2 नई टीमें शामिल की गयी हैं। दो नई टीमों के साथ इस बार आईपीएल का फॉर्मेट भी बदला गया था और टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया। इसके साथ ही मेगा ऑक्शन से पहले टीमों ने कुछ खिलाडियों को रिटेन (IPL Retained Players) भी किया था, उनमें से कुछ खिलाडियों ने अपनी टीम के लिए अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है तो कईं खिलाड़ी अपनी फॉर्म की तलाश में है। इस लेख में हम दिल्ली कैपिटल्स (DC)और कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के उन्हीं रिटेन खिलाडियों के बारे में बता रहे हैं। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

दिल्ली कैपिटल्स (DC)

ऋषभ पंत (16 करोड़) : आईपीएल के पिछले सीजन में दिल्ली ने अपने कप्तान श्रेयस अय्यर के चोटिल हो जाने के बाद ऋषभ पंत को अपना कप्तान बनाया था, जिसके बाद टीम ने उनके नेतृत्त्व में शानदार प्रदर्शन किया था। दिल्ली कैपिटल्स द्वारा रिटेन किये जाने वाले वह पहले खिलाड़ी थे। आईपीएल में अभी तक दिल्ली 7 मैच खेल चुकी है। हालांकि इन 7 मुक़ाबलों में अभी तक दिल्ली को बड़ा-उतार चढ़ाव देखने को मिला है। ऋषभ पंत बतौर बल्लेबाज़ आईपीएल में अभी तक 7 मैचों में ३७ , ६० के औसत से 188 रन बना पाए हैं। उनके बल्ले से उस तरह की पारी अभी तक देखने को नहीं मिली जिसके लिए वो जाने जाते हैं और उनका एक खराब शॉट खेलकर आउट हो जाना अभी भी बरक़रार है।

अक्षर पटेल (9 करोड़) : शिखर धवन और अक्षर पटेल के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने बाद में अक्षर पटेल के साथ जाना ज्यादा बेहतर समझा था। अक्षर पटेल एक बेहतर और काबिल आल-राउंडर के तौर पर पिछले क्कुह सीजन में उभर कर आए हैं। इस स्पिनर ने अपने पिछले 41 आईपीएल मैचों में 34 विकेट झटके हैं। इसके अलावा अक्षर अभी तक दिल्ली के सबसे किफायती गेंदबाज़ रहे हैं। इस सीजन में अक्षर अभी तक 7 मैचों में केवल 3 विकेट ही ले पाए हैं।

पृथ्वी शॉ (7.5 करोड़) : दिल्ली कैपिटल्स यही भी कुछ और सालों तक पृथ्वी शॉ को टीम से जोड़े रखने के प्रयत्न करेगा क्योंकि मुंबई के इस क्रिकेटर ने कई विपक्षी टीमों के गेंदबाज़ी आक्रमण को नष्ट किया है और पावरप्ले में दिल्ली के लिए एक मजबूत नींव स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। पृथ्वी शॉ ने अभी तक खेले 7 मैचों में 36.28 की औसत से 254 रन बनाए हैं, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल है।

एनरिक नॉर्खिया (6.5 करोड़ ) : दिल्ली कैपिटल (डीसी) का मेगा ऑक्शन में दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाड़ा को छोड़ना और एनरिक नॉर्खिया को रिटेन करना एक बड़ा आश्चर्य करने वाला फैसला था। हालांकि फ्रैंचाइज़ी की निश्चित रूप से अपनी राय रही होगी, लेकिन पिछले वर्ष में एनरिक की निरंतरता और तेज़ गति ने टीम मैनजेमेंट को प्रभावित किया होगा। लेकिन इस साल एनरिक नॉर्खिया का फिट ना होना दिल्ली के लिए एक बड़ा चिंता का विषय अभी तक रहा है। इस सीजन में वो एक ही मैच दिल्ली की तरफ से खेल पाए हैं।

यह भी पढ़ें:  DC vs KKR Dream11 Team Prediction: दिल्ली और कोलकाता में इन 11 खिलाड़ियों को चुनकर बनाए मजबूत फैंटसी टीम, जानिए किसे चुने कप्तान और उपकप्तान

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)

आंद्रे रसेल (12 करोड़) : कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 15 वे सीजन के लिए ऑलराउंडर आंद्रे रसेल को रिटेन किया था। हालांकि कैरेबियाई ऑलराउंडर ने बल्ले से आईपीएल के पिछले सीजन में औसत प्रदर्शन किया लेकिन वह गेंद के साथ सहज दिखे थे। इस आईपीएल में अभी तक आंद्रे रसेल ने अच्छा प्रदर्शन किया है, 8 मैचों में उन्होंने 227 रन बनाए हैं, इसके साथ ही गेंदबाज़ी में 8 मैचों में रसेल ने 10 विकेट भी हासिल किए हैं।

वेंकटेश अय्यर (8 करोड़):  भारतीय टीम में प्रदर्शन और पिछले सीजन के उनके प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए केकेआर ने उन्हें भी रिटेन किया था। लेकिन जिस तरह की उम्मीदें वेंकटेश अय्यर से थी इस सीजन वह उनपर खरे नहीं उतर पाए हैं और इसका खामियाजा टीम को भी भुगतना पड़ रहा है, इस सलामी बल्लेबाज़ के ना चल पाने की वजह से कहीं ना कहीं टीम के मिडिल आर्डर पर ज्यादा दबाव बन रहा है। पिछले सीजन में 10 मैचों में 370 रन बनाने वाले वेंकटेश अय्यर इस बार 10 मैचों में 370 रन बनाए हैं।

सुनील नरेन (8 करोड़): वेस्टइंडीज के स्पिन ऑलराउंडर सुनील नरेन को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने इस सीजन रिटेन किया है। नरेन पिछले कई सालों से इस फ्रेंचाइजी से जुड़े हुए हैं और टीम को कईं मैच जीता चुके हैं। केकेआर को आईपीएल 2012 और 2014 जीतने में मदद करने के लिए उन्होंने गेंद शानदार प्रदर्शन किया था, जिसकी वजह से आज तक इस टीम में उनको वही सम्मान अभी भी दिया जाता है। हालांकि इस सीजन में सुनील नरेन ने बल्ले से कुछ खास कमाल तो नहीं किया है लेकिन अपनी गेंदबाज़ी से उन्होंने विपक्षी टीम के बल्लेबाज़ों को जरूर बांधे रखने में कामयाब हुए हैं। इस सीजन में अभी तक 8 मैचों में उन्होंने 5.28 के इकॉनमी से अभी तक 6 विकेट चटकाए हैं।

वरुण चक्रवर्ती (8 करोड़) : अपने पिछले सीजन में शानदार गेंदबाज़ी कर केकेआर के इस गेंदबाज़ ने टीम मालिकों को उन्हें रिटेन करने के लिए प्रेरित किया। पिछले सीजन में वरुण ने 17 मैचों में 18 विकेट हासिल किए थे, जिसके चलते उन्हें टीम इंडिया में भी जगह मिली थी, लेकिन इस सीजन में अभी तक आईपीएल का आधा चरण समाप्त हो चुका है लेकिन वह अभी तक अपनी छाप छोड़ने में कामयाब नहीं हुए हैं। आईपीएल 2022 में अभी तक 8 मैचों में उन्होंने 8 82 की इकॉनमी रेट से कुल 4 विकेट ही हासिल किया हैं। हालांकि अभी बाकी मैच भी बचे हुए हैं देखना होगा कि क्या वह वापसी कर पाते यहीं या नहीं।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick