Cricket
IPL 2022 Auction MVPs: Dwayne Bravo से लेकर Faf du Plessis तक, सभी आईपीएल टीमों की रडार पर रहेंगे ये 5 खिलाड़ी- check out

IPL 2022 Auction MVPs: Dwayne Bravo से लेकर Faf du Plessis तक, सभी आईपीएल टीमों की रडार पर रहेंगे ये 5 खिलाड़ी- check out

IPL 2022 Auction MVPs: Dwayne Bravo से लेकर Faf du Plessis तक, सभी आईपीएल टीमों की रडार पर रहेंगे ये 5 खिलाड़ी- IPL 2022 , KL Rahul
IPL 2022 Auction MVPs-Dwayne Bravo-Faf du Plessis-KL Rahul: आईपीएल के 15वें सीजन (IPL 2022 ) का मेगा ऑक्शन जल्द ही होने वाला है। ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी ने 4 तो कुछ ने 3 और 2 खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया है। ऐसे में मेगा ऑक्शन में सभी फ्रेंचाइजी की नजर अपनी टीम में तूफानी बल्लेबाजों […]

IPL 2022 Auction MVPs-Dwayne Bravo-Faf du Plessis-KL Rahul: आईपीएल के 15वें सीजन (IPL 2022 ) का मेगा ऑक्शन जल्द ही होने वाला है। ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी ने 4 तो कुछ ने 3 और 2 खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया है। ऐसे में मेगा ऑक्शन में सभी फ्रेंचाइजी की नजर अपनी टीम में तूफानी बल्लेबाजों और शानदार गेंदबाजों को शामिल करने पर होगी। इस खबर में हम आपको ऐसे 5 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो सभी आईपीएल टीमों की रडार पर रहेंगे। यह खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से मैच का रुख बदलने की क्षमता रखते हैं। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo)
वेस्टइंडीज के महान ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो सालों से आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स का एक अहम हिस्सा रहे हैं। अपनी शानदार बल्लेबाजी और अंतिम के ओवरों में सटीक गेंदबाजी से उन्होंने सीएसके को कई मैच जिताए हैं। 38 वर्षीय ब्रावो ने जबसे सीएसके में शामिल हुए हैं उसके बाद से फ्रेंचाइजी ने 3 आईपीएल ट्राफी अपने नाम की हैं। उन्होंने रिकॉर्ड 16 टी20 लीग जीती हैं। उन्होंने 151 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 8.35 की इकॉनमी रेट से 167 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा ब्रावो ने 1500+ रन भी बनाए हैं। कुल मिलाकर उन्होंने 512 T20I खेले हैं, जिसमें 553 विकेट लिए हैं और 6600+ रन बनाए हैं।

फाफ डू प्लेसिस (Faf du Plessis)
दक्षिण अफ्रीका के ताबड़तोड़ बल्लेबाज फाफ डू प्लेसिस की उम्र भले ही 37 साल हो लेकिन उन्होंने पिछले कुछ सीजन में चेन्नई के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने आईपीएल 2021 सीज़न में रिकॉर्ड 633 रन बनाए, जो ऑरेंज कैप विजेता ऋतुराज गायकवाड़ से कुछ ही रन कम थे। उन्होंने इससे पहले IPL 2020 और IPL 2019 में 449 और 396 रन बनाए थे। कुल मिलाकर उनके पास 100 IPL मैच खेलने का अनुभव है। वह किसी भी फ्रेंचाइजी के लिए एक शानदार सलामी बल्लेबाज के रूप में पहली पसंद हो सकते हैं।

डेविड वार्नर (David Warner)
आईपीएल में वॉर्नर एक मात्र ऐसे विदेशी खिलाड़ी हैं जिन्होंने टूर्नामेंट में 5000+ रन बनाए हैं। वह एक विस्फोटक सलामी बल्लेबाज भी हैं। टी20 विश्वकप में उनके प्रदर्शन ने साबित कर दिया कि जब उनका बल्ला रन उगलता है तो टीम की जीत पर मुहर लग जाती है। उनके पास 69 मैचों के लिए आईपीएल में एक टीम का नेतृत्व करने का अनुभव है, जहां उन्होंने 52.17 के जीत प्रतिशत के साथ 32 मैच जीते। सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल की ट्राफी वॉर्नर की कप्तानी में ही मिली। ऐसे में कई फ्रेंचाइजी वॉर्नर को एक कप्तान के रूप में अपनी टीम में शामिल कर सकती हैं।

केएल राहुल (KL Rahul)
आईपीएल 2022 के मोस्ट वांटेड खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि केएल राहुल हैं। राहुल ने आईपीएल के पिछले 4 सीजन में लगातार 550+ रन बनाए हैं। राहुल शानदार बल्लेबाजी के साथ ही किसी आईपीएल टीम की कप्तानी भी कर सकते हैं। इस बार मेगा ऑक्शन में राहुल पर बड़ी बोली लग सकती है। 30 वर्षीय केएल ने 27 मैचों में नेतृत्व किया है और किसी भी आईपीएल टीम का नेतृत्व कर सकते हैं। केएल ने आईपीएल 2021 में 626, 2020 में 670, 2019 में 593 और आईपीएल 2018 में 659 रन बनाए हैं।

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami)
आईपीएल के आगामी सीजन के लिए पंजाब किंग्स ने मोहम्मद शमी को रिटेन नहीं किया है। ऐसे में मेगा ऑक्शन में इस शानदार गेंदबाज पर बड़ी बोली लगने की पूरी संभावना है। शमी इस समय जसप्रीत बुमराह के बाद भारत के दूसरे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं। वह पावरप्ले और डेथ ओवरों दोनों में शानदार गेंदबाजी करने में सक्षम हैं। उन्होंने आईपीएल के पिछले तीन सीजन में 19, 20 और 19 विकेट लिए हैं, जिससे वह मेगा नीलामी में एक बड़ा खिलाड़ी बन गए हैं। पंजाब किंग्स ने उन्हें आखिरी बार 4.8 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन आईपीएल 2022 की नीलामी में कीमत के बढ़ने की संभावना है।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick