Cricket
IPL 2021: अमेरिकी कंपनी ने Rajasthan Royals में खरीदी 15 प्रतिशत हिस्सेदारी, फ्रेंचाइजी की वैल्यू हुई 300 मिलियन डॉलर!

IPL 2021: अमेरिकी कंपनी ने Rajasthan Royals में खरीदी 15 प्रतिशत हिस्सेदारी, फ्रेंचाइजी की वैल्यू हुई 300 मिलियन डॉलर!

IPL 2021: यूएस कंपनी ने Rajasthan Royals में खरीदी 15 प्रतिशत हिस्सेदारी, फ्रेंचाइजी की वैल्यू में इजाफा
IPL 2021: अमेरिकी कंपनी ने Rajasthan Royals में खरीदी 15 प्रतिशत हिस्सेदारी, फ्रेंचाइजी की वैल्यू हुई 300 मिलियन डॉलर: RedBird Capital Partners ने आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) में 15 प्रतिशत की हिस्सेदारी खरीदी है, आपको बता दें कि पैरेंट कंपनी Liverpool और Boston Red Sox में रेडबर्ड कैपिटल्स पार्टनर्स ने इन्वेस्ट किया हुआ […]

IPL 2021: अमेरिकी कंपनी ने Rajasthan Royals में खरीदी 15 प्रतिशत हिस्सेदारी, फ्रेंचाइजी की वैल्यू हुई 300 मिलियन डॉलर: RedBird Capital Partners ने आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) में 15 प्रतिशत की हिस्सेदारी खरीदी है, आपको बता दें कि पैरेंट कंपनी Liverpool और Boston Red Sox में रेडबर्ड कैपिटल्स पार्टनर्स ने इन्वेस्ट किया हुआ है. इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) भारत में खेली जाने वाली टी20 क्रिकेट लीग है, जो ना सिर्फ भारत या एशिया बल्कि दुनिया भर में बड़े लेवल पर देखा जाता है.

ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड साउथ अफ्रीका, जैसे देशों के बड़े प्लेयर्स इस लीग में खेलते हैं, जो दुनिया की सबसे महंगी क्रिकेट लीग में भी गिना जाता है. आईपीएल के पहले संस्करण की विजेता टीम राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी लंदन स्थित उद्यम पूंजीपति मनोज बडाले की निवेश फर्म इमर्जिंग मीडिया के स्वामित्व में है.

IPL 2021 – Rajasthan Royals की वैल्यू हुई 300 मिलियन डॉलर!

इमर्जिंग मीडिया और न्यूयोर्क बेस कंपनी Redbird ने ज्वाइन स्टेटमेंट जारी किया, और अमेरिकी बेस कंपनी के राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी में 15 प्रतिशत हिस्सेदारी को लेकर घोषणा की गई. हालांकि उन्होंने इसकी कीमत को लेकर खुलासा नहीं किया. रिपोर्ट के अनुसार इसके बाद राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी की वैल्यू बढ़कर 250 से 300 मिलियन डॉलर तक पहुंच गई है.

यह भी पढ़ें- ICC T20 World Cup: बीसीसीआई का अभी भी टैक्स में छूट पर संघर्ष जारी,आईसीसी की दी हुई डेडलाइन जल्द ही होने वाली खत्म

मनोज बडाले ने कहा, redbird के साथ ये डील इस बात का प्रमाण है कि इंडियन प्रीमियर लीग दुनिया भर में कितना पॉपुलर है, और ये प्रमाण है कि निवेशक भारत में खेली जाने वाली लीग और भारत में इन्वेस्ट कर रहे हैं.

IPL 2021 – सेलेब्स और बिज़नेसमैन करते हैं आईपीएल में इन्वेस्ट!

आईपीएल की पॉपुलैरिटी को लेकर किसी को शक नहीं होना चाहिए, भारत से बाहर भी इसके करोड़ों दर्शक है. कई भारतीय सेलेब्स जैसे शाहरुख खान, प्रीति जिंटा क्रमश केकेआर और पंजाब किंग्स आईपीएल टीमों के सह मालिक है, वहीं कई सितारे जैसे अक्षय कुमार, शिल्पा शेट्टी आदि सितारे टीमों में अपनी हिस्सेदारी रख चुके हैं. कई बड़ी कंपनियां आईपीएल में अपनी हिस्सेदारी रखती है.

 

Editors pick