Cricket
CSK vs PBKS Head to Head: Punjab Kings पर हमेशा Chennai Super Kings का शिकंजा रहा, जानिए 25 में से कौन कितने मैच जीता

CSK vs PBKS Head to Head: Punjab Kings पर हमेशा Chennai Super Kings का शिकंजा रहा, जानिए 25 में से कौन कितने मैच जीता

IPL 2021 CSK vs PBKS Head to Head: Punjab Kings पर हमेशा Chennai Super Kings का शिकंजा रहा, PBKS vs CSK Match LIVE, MS dhoni vs KL Rahul
CSK vs PBKS Head to Head: MS dhoni vs KL Rahul: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 में गुरुवार (7 अक्टूबर) को डबल हेडर खेला जाएगा। इसमें पहला मुकाबला दोपहर को चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच खेला जाएगा। सीजन का यह 53वां मैच दुबई के मैदान पर खेला […]

CSK vs PBKS Head to Head: MS dhoni vs KL Rahul: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 में गुरुवार (7 अक्टूबर) को डबल हेडर खेला जाएगा। इसमें पहला मुकाबला दोपहर को चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच खेला जाएगा। सीजन का यह 53वां मैच दुबई के मैदान पर खेला जाएगा। चेन्नई प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम है, जबकि पंजाब किंग्स प्लेऑफ की रेस लगभग बाहर हो चुकी है।

चेन्नई और पंजाब के बीच इस सीजन में यह दूसरी टक्कर है। इससे पहले यह दोनों टीमें पहले फेज में मुंबई के मैदान पर आमने-सामने आई थीं। तब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई ने लोकेश राहुल की पंजाब टीम को 6 विकेट से शिकस्त दी थी।

हेड-टु-हेड
CSK vs PBKS Head to Head: MS dhoni vs KL Rahul: दोनों टीम के बीच अब तक 25 मैच खेले गए, जिनमें हमेशा ही चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) का दबदबा रहा है। इन 25 में से चेन्नई टीम ने 16 मैच जीते हैं, जबकि 9 मुकाबलों में पंजाब (Punjab Kings) को सफलता मिली है। यदि पिछले 5 मैच की बात करें तो इसमें भी चेन्नई टीम ही भारी रही है। इन 5 में से चेन्नई ने 4 मुकाबले जीते, जबकि पंजाब टीम एक ही मैच जीत सकी।

हाइएस्ट एंड लोएस्ट स्कोर
दोनों टीम के बीच 240 रन हाइएस्ट स्कोर रहा है। यह स्कोर चेन्नई टीम ने पंजाब के खिलाफ बनाया था। वहीं, पंजाब टीम ने चेन्नई के खिलाफ अपना बेस्ट स्कोर 231 रन बनाया है। यदि लोएस्ट स्कोर की बात करें तो यह पंजाब के नाम है। चेन्नई के खिलाफ एक मैच में पंजाब टीम 92 रन पर सिमट गई थी। वहीं, चेन्नई का पंजाब के खिलाफ लोएस्ट स्कोर 120 रन है।

CSK vs PBKS Head to Head: MS dhoni vs KL Rahul: दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, केएम आसिफ, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो, फाफ डु प्लेसिस, इमरान ताहिर, एन जगदीशन, कर्ण शर्मा, लुंगी एंगिडी, मिशेल सैंटनर, रविंद्र जडेजा, ऋतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, आर साई किशोर, मोईन अली, के गौतम, चेतेश्वर पुजारा, हरिशंकर रेड्डी, भगत वर्मा, सी हरि निशांत।

पंजाब किंग्स: केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, अर्शदीप सिंह, इशान पोरेल, शाहरुख खान, मोहम्मद शमी, नाथन एलिस, आदिल राशिद, मुरुगन अश्विन, हरप्रीत बरार, मोइसेस हेनरिक्स, क्रिस जॉर्डन, एडेन मार्कराम, मनदीप सिंह, दर्शन नालकांडे, प्रभसिमरन सिंह, रवि बिश्नोई, उत्कर्ष सिंह, फैबियन एलन, सौरभ कुमार, जलज सक्सेना।

Editors pick