IPL 2021: चिन्ना थाला और सैम करन पर बने इस मीम को देख हंसी नहीं रोक पाएंगे आप, खुद रैना ने किया ऐसा कमेंट
IPL 2021: चिन्ना थाला और सैम करन पर बने इस मीम को देख हंसी नहीं रोक पाएंगे आप, खुद रैना ने किया…

IPL 2021: चिन्ना थाला और सैम करन पर बने इस मीम को देख हंसी नहीं रोक पाएंगे आप, खुद रैना ने किया ऐसा कमेंट – क्रिकेट फैंस के लिए आईपीएल का सीजन भले ही थम गया हो लेकिन क्रिकेटर्स का पीछा वो कभी नहीं छोड़ सकते. सोशल मीडिया पर हर रोज खिलाड़ियों के हजारों मीम्स वायरल होते है, जो काफी मजेदार भी होते हैं. खिलाड़ी भी जाहिर तौर पर इस ट्रेंड को फॉलो करते हैं और इसका लुत्फ उठाते नजर आते हैं.
अब ऐसा ही मीम काफी वायरल हो रहा है जिस पर बल्लेबाज सुरेश रैना की भी नजर पड़ी है. उन्होंने उस मीम पर कमेंट भी किया है. उस मीम में सुरेश और उनके टीम मेट सैम करन हैं. जिसमें सैम हाथ सैनेटाइज कर रहे हैं और रैना उनको कुछ समझा रहे हैं.
मीम पर लिखा है कि रैना सैम से कहते हैं- देख घर जा के पढ़ाई ध्यान से करना और कोई कुछ रास्ते में कोई अनजान इंसान चॉकलेट दे तो खा मत लेना.
Sam Bro. ?? pic.twitter.com/ClDKS4DyoK
— Wear Mask!? ?? (@RVCJ_FB) May 6, 2021
इस पर रैना ने हंसाने वाला इमोजी बनाया.
सीएसके के कैंप में सैम करन ही सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं इसलिए उन पर बच्चों वाले मीम बनते रहते हैं. सीएसके ने एक बार एक वीडियो शेयर किया था जिसमें सैम खुद पर बने मीम्स को देखकर रिएक्ट कर रहे थे.
View this post on Instagram
गौरतलब है कि आईपीएल स्थगित होने के समय सीएसके अंकतालिका पर दूसरे स्थान पर थी. उन्होंने अपने सात मैच खेले थे जिसमें से वे पांच जीत चुके थे. उन्हें सिर्फ मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स ने हराया था.
ये भी पढ़ें – IPL 2021: कोरोना से लड़ाई में आगे आए रविंद्र जडेजा, सभी को साथ खड़े रहने को कहा, देखें VIDEO