Cricket
INDIA vs IRELAND 2nd T20 LIVE: Hardik Pandya को दी जा सकती है टी20 टीम की कमान, Rohit Sharma का वर्कलोड कम करने की बन रही योजना

INDIA vs IRELAND 2nd T20 LIVE: Hardik Pandya को दी जा सकती है टी20 टीम की कमान, Rohit Sharma का वर्कलोड कम करने की बन रही योजना

INDIA vs IRELAND LIVE: Hardik Pandya को दी जा सकती है टी20 टीम की कमान, Rohit Sharma का वर्कलोड कम करनी की बन रही योजना
INDIA vs IRELAND 2nd T20 LIVE: भारत की B टीम आयरलैंड दौरे (India Tour of Ireland) पर है, जहां वो मेजबान टीम के खिलाफ (IND vs IRE) दो टी20 मैचों की सीरीज (T20I Series) खेल रही है। इसमें से रविवार को खेले गए पहले मुकाबले को भारत ने 7 विकेट से अपने नाम किया। वहीं […]

INDIA vs IRELAND 2nd T20 LIVE: भारत की B टीम आयरलैंड दौरे (India Tour of Ireland) पर है, जहां वो मेजबान टीम के खिलाफ (IND vs IRE) दो टी20 मैचों की सीरीज (T20I Series) खेल रही है। इसमें से रविवार को खेले गए पहले मुकाबले को भारत ने 7 विकेट से अपने नाम किया। वहीं अब B टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी से टीम मैनेजमेंट काफी प्रभावित है। साथ ही सीनियर चयन समिति हार्दिक पांड्या की कप्तानी को विस्तार देना चाह रही है, इसके लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के वर्कलोड को मैनेज करना है क्योंकि वो तीनों फॉर्मेट के लीडर हैं। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए hindi.insidesport.in

इसके साथ ही चयनकर्ता हार्दिक के नेतृत्व से प्रभावित होकर भविष्य में टी20 टीम का नेतृत्व करेंगे। दरअसल, सेलेक्शन कमेटी के एक सदस्य ने इनसाइड स्पोर्ट्स से कहा कि, रोहित शर्मा को जल्द रिप्लेस करने का सवाल ही नहीं उठता। लेकिन साथ ही उनके काम के बोझ को मैनेज करना भी जरूरी है। हां, हार्दिक हमारी योजनाओं में हैं क्योंकि भविष्य में कई छोटे दौरे होंगे और वह इस समय टेस्ट योजनाओं में नहीं हैं।

India Tour of Ireland: Captain Hardik Pandya all set to get extended RUN, selector says 'He is in plans for captaincy role to manage Rohit's workload'
साथ ही कहा जा रहा है, हार्दिक पांड्या को कप्तानी के विकल्प के रूप में माना जा रहा है, इसका कारण केएल राहुल के चोटिल होना भी है। वहीं, ऋषभ पंत भी टेस्ट टीम के एक अहम सदस्य हैं और कार्यभार को प्रबंधित करने के लिए छोटी द्विपक्षीय सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।

यह भी पढ़ें: INDIA vs IRELAND 2nd T20 Live Streaming: भारत बनाम आयरलैंड का दूसरा टी20 मुकाबला, जानें कब और कहां और कैसे देख सकते हैं मैच: Follow IND vs IRE Live Updates

INDIA vs IRELAND 2nd T20 LIVE: हार्दिक पांड्या को कप्तानी के विकल्प के रूप में क्यों देखा जाता है?

  • भुवनेश्वर कुमार के अलावा हार्दिक इस समय सीमित ओवरों के एकमात्र विशेषज्ञ हैं।
  • लेकिन एक ऑलराउंडर और सर्कल के अंदर एक ऑलराउंडर के रूप में, उन्हें एक बल्लेबाज के रूप में भुवनेश्वर को महत्व मिलेगा।
  • एक सर्कल ऑलराउंडर के रूप में, वह गेंदबाजों से बात करने के लिए उपलब्ध है।
  • एक ऑलराउंडर के तौर पर वह बल्लेबाजी की परिस्थितियों को अच्छी तरह समझते हैं और बल्लेबाजों को अपने टिप्स दे सकते हैं।
  • इसका मुख्य कारण रोहित शर्मा के काम का बोझ कम होना है।
  • भारतीय कप्तान को हाल ही में कई चोटें लगी हैं और तीन बड़ी सीरीज के साथ चयनकर्ता आगे चोटों का जोखिम नहीं उठाना चाहते हैं।

India Tour of Ireland: Captain Hardik Pandya all set to get extended RUN, selector says 'He is in plans for captaincy role to manage Rohit's workload'

INDIA vs IRELAND 2nd T20 LIVE: हाल ही में भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी दावा करते हुए कहा कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड को रोहित शर्मा को टी20 कप्तानी से आजाद कर देना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर भारतीय टीम प्रबंधन के मन में टी20 प्रारूप में कप्तान के रूप में कोई और होता है, तो मुझे लगता है कि रोहित को राहत दी जा सकती है और आगे चलकर इन अहम बातों पर ध्यान दिया जा सकता है।

सहवाग ने कहा, “इससे रोहित अपनी उम्र को देखते हुए मानसिक और शारीरिक थकान को मैनेज कर सकेंगे। यह रोहित को टेस्ट और एकदिवसीय मैचों में नेतृत्व करने के लिए खुद को फिर से जीवंत करने के लिए लगातार ब्रेक लेने में भी मदद करेगा।

India Tour of Ireland: Captain Hardik Pandya all set to get extended RUN, selector says 'He is in plans for captaincy role to manage Rohit's workload' चयनकर्ता कमिटी के सदस्य ने आगे कहा कि यह सच है कि हमारे पास कप्तानी के कई विकल्प हैं लेकिन उन्हें भी तैयार करने की जरूरत है। रोहित का कार्यभार निश्चित रूप से एक प्राथमिकता है, लेकिन साथ ही, बड़े टूर्नामेंटों में, हमें एक बल्लेबाज और नेता के रूप में उनकी विशेषज्ञता की आवश्यकता होती है। चोटों के लिए, वह जानता है कि खुद की देखभाल कैसे करनी है, ”चयन समिति के सदस्य ने इनसाइडस्पोर्ट को बताया।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

 

 

 

 

Editors pick