Cricket
IND vs NZ T20: भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने तीसरे टी20 मैच के दौरान रचा इतिहास, देंखे आंकड़े- Check Out

IND vs NZ T20: भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने तीसरे टी20 मैच के दौरान रचा इतिहास, देंखे आंकड़े- Check Out

IND vs NZ T20: भारतीय टीम और न्यूजीलैंड (IND vs NZ T20) के बीच तीसरे टी20 मैच के दौरान भारतीय तेज़ गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने टी20 इंटरनेशनल में एक इतिहास रच दिया है। हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की आगुवाई में भूवी ने इस कारनामे को अंजाम दिया है। भारतीय टीम और कीवी (IND […]

IND vs NZ T20: भारतीय टीम और न्यूजीलैंड (IND vs NZ T20) के बीच तीसरे टी20 मैच के दौरान भारतीय तेज़ गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने टी20 इंटरनेशनल में एक इतिहास रच दिया है। हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की आगुवाई में भूवी ने इस कारनामे को अंजाम दिया है। भारतीय टीम और कीवी (IND vs NZ) टीम के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज में पहला मैच बारिश की चपेट में आने से बिना टॉस हुए ही रद्द हो गया था। उसके बाद दूसरा मैच टीम इंडिया (Team India) ने जीत लिया था। वहीं तीसरी और आखिरी मैच (IND vs NZ 3rd T20) दूसरी पारी के दौरान बारिश की वजह से ड्रा हो गया है और भारतीय टीम ने 1-0 से सीरीज को अपने नाम कर लिया है। चलिए जानते है कि भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Records) ने कौनसा रिकॉड अपने नाम किया है। खेल जगत से जुड़ी हर खबर के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहिए।

आपको बता दें कि भारतीय टीम के स्विंग के बादशाह भुवनेश्वर कुमार ने साल 2022 में अब तक कुल 103.4 ओवर गेंदबाजी की है उस दौरान उन्होंने सात ओवर मेडन भी फेंके है। भूवी ने 103 ओवरो में 6.98 की इकॉनमी से 724 रन देकर 20 की औसत से 37 विकेट अपने नीम किए है। इस साल भूवी ने अपने चार ओवर के स्पेल में 4 रन देकर पांच विकेट लेकर बेस्ट गेंदबाजी भी की है। इसी के साथ भूवी दुनिया के किसी भी साल में 100 ओवर फेंकने वाले पहले गेंदबाज भी बन गए है।

वहीं इस मामले में दूसरे पायदान पर आयरलैंड के तेज गेंदबाज जोशुआ लिटिल है। उन्होंने इस साल 2022 में अब तक 97.2 ओवर फेंके है और इसके अलावा 39 विकेट भी उनके नाम है। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 में भूवी ने अपने चार ओवरों में बिना विकेट लिए 35 रन दिए है। भुवनेश्वर कुमार दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए है जिन्होंने किसी साल में 100 ओवर गेंदबाजी की हो।

भूवी के टी20 क्रिकेट करियर की बात करे तो उन्होंने 87 टी20आई मुकाबले खेले है और उस दौरान उन्होंने 23 की औसत और 6.94 की इकॉनमी से 90 विकेट झटके है और उस दौरान भूवी ने तीन बार 4 विकेट और दो बार 5 विकेट झटके है। वहीं वनडे क्रिकेट में 121 मैचों में 5.08 की इकॉनमी के साथ 141 विकेट अपने नाम किए है। वहीं टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 21 मैचों की 37 पारियों में 2.95 की औसत से 63 विकेट अपने नाम किए है।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick