Cricket
IND-W vs SL-W 1st T20: गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से जीती भारत, श्रीलंका को 34 रनों से हराया

IND-W vs SL-W 1st T20: गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से जीती भारत, श्रीलंका को 34 रनों से हराया

IND W vs SL W 1st T20: गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से जीती भारत, श्रीलंका को 34 रनों से हराया
IND W vs SL W 1st T20: भारत और श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम (India vs Sri Lanka Women’s Live) के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार को खेला गया। बतौर कप्तान हरमनप्रीत के सामने चमारी अट्टापट्टू आमने सामने थी। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी […]

IND W vs SL W 1st T20: भारत और श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम (India vs Sri Lanka Women’s Live) के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार को खेला गया। बतौर कप्तान हरमनप्रीत के सामने चमारी अट्टापट्टू आमने सामने थी। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने श्रीलंका के सामने जीत के लिए 139 रनों का लक्ष्य रखा था, जवाब में श्रीलंका निर्धारित 20 ओवरों में 104 रन ही बना सकी।

श्रीलंका का स्कोर– 104/5 (20 ओवर)- श्रीलंका पारी

विश्मि गुणरत्ने और चमारी अट्टापट्टू ने श्रीलंका की पारी की शुरुआत की। ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने भारत को पहली सफलता दूसरे ही ओवर में दिलाई, उन्होंने गुणरत्ने (1 रन) को एलबीडबल्यू आउट किया। इसके बाद कप्तान चमारी अट्टापट्टू और हर्षिता माधवी ने दूसरे विकेट लिए 26 रन जोड़े।

भारत को दूसरी सफलता राधा यादव ने दिलाई, उन्होंने कप्तान चमारी अट्टापट्टू को राजेश्वरी गायकवाड़ के हाथों कैच आउट कराया। अट्टापट्टू ने 19 गेंदों में 16 रन बनाए।

कविशा दिलहरी ने एक छोर संभाले रखा, लेकिन श्रीलंका का अन्य कोई बल्लेबाज बड़ी पारी में खेलने में असफल रहा। कविशा ने 49 गेंदों में 47 रन बनाए। भारत की गेंदबाजी कमाल रही, यही कारण रहा कि एक छोटे लक्ष्य के बावजूद भारत ने जीत दर्ज की। श्रीलंका निर्धारित 20 ओवरों में 104 रन बना सकी।

भारत की गेंदबाजी

राधा यादव ने 4 ओवरों में 22 रन देकर 2 विकेट चटकाए, उन्होंने बतौर ओपनर आई कप्तान चमीरा अट्टापट्टू और तीसरे नंबर की बल्लेबाज हर्षिता माधवी के रूप में बड़े विकेट हासिल किए।

दीप्ति शर्मा ने 3 ओवरों में मात्र 9 रन दिए और 1 विकेट चटकाया। पूजा वस्त्रकार ने 4 ओवरों में 13 रन दिए और 1 सफलता हासिल की। शैफाली वर्मा ने भी 2 ओवर डाले, उनके हाथ भी एक सफलता लगी।

भारत का स्कोर – 138/6 (20 ओवर) – भारतीय पारी

  • दीप्ति शर्मा – 17 (Not Out)
  • जेमिमा – 36 (Not Out)

टॉस जीतकर हरमनप्रीत कौर ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। शैफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने पारी की शुरुआत की, सधी हुई शुरुआत लेकिन टीम ने पहला विकेट बहुत जल्द गिरा दिया। चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर स्मृति मंधाना 1 रन के स्कोर पर आउट हो गई। ओशादी की गेंद पर वह अट्टापट्टू के हाथों कैच आउट हुई।

अगली ही गेंद पर ओशादी ने नई बल्लेबाज सबभिनेनी मेघना को आउट किया। पहली ही गेंद पर चमारी अट्टापट्टू के ही हाथों कैच आउट हुई। भारत ने पॉवरप्ले में 2 विकेट गवांकर 32 रन बनाए।

शैफाली वर्मा ने कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ मिलकर तीसरे विकेट लिए महत्वपूर्ण साझेदारी की। उन्होंने कप्तान के साथ मिलकर 39 जोड़े, और शुरूआती विकटों के बाद टीम को संभाला। 31 रन बनाकर शैफाली वर्मा 10वें ओवर की दूसरी गेंद पर कैच आउट हुई। उनका विकेट चमारी अट्टापट्टू ने लिया।

इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर भी ज्यादा देर तक नहीं टिक पाए, और अगले ही ओवर में इनोका का शिकार हुई. हरमनप्रीत ने 22 रन बनाए।

हरमनप्रीत के आउट होने के बाद ऋचा घोष और जेमिमा ने 23 रन जोड़े। ऋचा 5 गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हुई। जेमिमा रोड्रिगुएज ने अंतिम ओवरों में संभलकर बल्लेबाजी की, और 27 गेंदों में 36 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 3 चौके और 1 छक्का लगाया। जेमिमा नॉट आउट रही।

पूजा वस्त्रकार और दीप्ति शर्मा ने अंतिम ओवरों में महत्वपूर्ण रन बनाए। पूजा ने 12 गेंदों में 14 रन बनाए, तो वहीं दीप्ति शर्मा ने 8 गेंदों में ताबड़तोड़ अंदाज में 17 रन बनाए। दीप्ति नॉट आउट रही।

भारत की प्लेइंग 11- स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, एस मेघना, जेमिमा रोड्रिगुएज, हरमनप्रीत कौर, ऋचा घोष, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रकार, रेणुका सिंह, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़

टॉस – भारत ने जीता, पहले बल्लेबाजी करने का फैसला

IND-W vs SL-W 1st T20 Live: पहला टी20

  • तारीख – 23 जून
  • समय – 2:30 pm IST बजे से शुरू
  • स्थान – रणगीरी डंबुला आंतरराष्ट्रीय मैदान

India vs Sri Lanka Women’s Live in India : भारत में कहां देखें लाइव प्रसारण

भारतीय महिला क्रिकेट टीम और श्रीलंका के बीच पहले टी20 का लाइव मैच यूट्यूब पर देखा जा सकता है।

IND vs SL Women’s Live Streaming : फैन कोड पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हो रही है।

India Women vs Sri Lanka 1st T20 : श्रीलंका और भारत का टी20 स्क्वॉड

दीप्ति शर्मा, हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, एस मेघना, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, सिमरन बहादुर, ऋचा घोष, पूजा वस्त्रकार, मेघना सिंह, रेणुका सिंह, जेमिमा रोड्रिगुएस, राधा यादव, यास्तिका भाटिया, शैफाली वर्मा

श्रीलंका का टी20 स्क्वॉड

Chamari Athapaththu (C), Hasini Perera, Kavisha Dilhari, Nilakshi de Silva, Anushka Sanjeevani, Oshadhi Ranasinghe, Sugandika Kumari, Inoka Ranaweera, Achini Kulasuriya, Harshitha Samarawickrama, Vishmi Gunaratne, Malsha Shehani, Ama Kanchana, Udeshika Prabodhani, Rashmi de Silva, Hansima Karunaratne, Kaushani Nuthyangana, Sathya Sandeepani, Tharika Sewwandi

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick