Cricket
IND vs SA 2nd T20: किलर मिलर से निपटने के लिए क्या रणनीति बना रही है टीम इंडिया, कोच राहुल द्रविड़ और गेंदबाजों ने की खास प्लानिंग?

IND vs SA 2nd T20: किलर मिलर से निपटने के लिए क्या रणनीति बना रही है टीम इंडिया, कोच राहुल द्रविड़ और गेंदबाजों ने की खास प्लानिंग?

IND vs SA 2nd T20: David Miller से निपटने के लिए क्या रणनीति बना रही है टीम इंडिया, Rahul Dravid, और Indian Bowlers ने की खास प्लानिंग?
IND vs SA 2nd T20: पहले टी20 में की हुई गलतियों को राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) दोबारा से दोहराना नहीं चाहते। कटक में दूसरे टी20 से पहले कोच द्रविड़ और गेंदबाजी कोच पारस भांबरी गेंदबाजों (Indian Bowlers) के साथ अभ्यास सत्र में अतिरिक्त समय बिताते हुए दिखाई दिए। इस दौरान इस पूरी चर्चा का एक […]

IND vs SA 2nd T20: पहले टी20 में की हुई गलतियों को राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) दोबारा से दोहराना नहीं चाहते। कटक में दूसरे टी20 से पहले कोच द्रविड़ और गेंदबाजी कोच पारस भांबरी गेंदबाजों (Indian Bowlers) के साथ अभ्यास सत्र में अतिरिक्त समय बिताते हुए दिखाई दिए। इस दौरान इस पूरी चर्चा का एक ही विषय था और वह है किलर मिलर डेविड मिलर (David Miller)। पिछले टी20 में ‘किलर-मिलर’ ने 31 गेंदों में 64 रन बनाकर भारत को करारी शिकस्त दी थी। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

IND vs SA 2nd T20: अभ्यास सत्र के दौरान द्रविड़ और म्हाम्ब्री नेट्स में विशेष रूप से अवेश खान और भुवनेश्वर कुमार के साथ समय बिताते हुए देखे गए। कोच द्रविड़ गेंदबाजों को डेविड मिलर से निपटने की रणीति समझाते हुए देखे गए।

1- गेंदबाजी में गेंदबाजों को यॉर्कर गेंद ज्यादा डालनी है

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में भारत की गेंदबाजी में यॉर्कर की काफई कमी देखने को मिली थी। हर्षल पटेल ने यॉर्कर डालने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने फुल-टॉस फेंक दी। दूसरी ओर अवेश खान और भुवनेश्वर कुमार ने यॉर्कर वाली गेंद कम ही डाली। इसलिए राहुल द्रविड़ चाहेंगे कि टीम इंडिया के गेंदबाज इस मैच में और यॉर्कर फेंकें।

2- डेविड मिलर के खिलाफ युजवेंद्र चहल का इस्तेमाल

पिछले मैच में ऋषभ पंत की कप्तानी की आलोचना की गई और इसका मुख्य कारण था कि उन्होंने युजवेंद्र चहल का इस्तेमाल नहीं किया। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में आईपीएल 2022 के पर्पल कैप विजेता ने केवल 2.1 ओवर गेंदबाजी की थी। इस मैच में फैंस की उनसे उम्मीद होंगी कि वे डेविड मिलर को जल्द आउट करें।

3- अच्छी फॉर्म में चल रहे हार्दिक पंड्या का इस्तेमाल

आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस की कप्तानी करते हुए हार्दिक पंड्या ने टीम को डेब्यू सीजन में जीत दिलाई। लेकिन पिछले और पहले टी20 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गेंद से कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। उन्होंने केवल एक ही ओवर किया और उसमें उन्होंने डेविड मिलर को 18 रन लुटा दिए। आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए पंड्या और मिलर दोनों एक-दूसरे की ताकत और कमजोरियों को अच्छी तरह से जानते हैं तो ऐसे में पंड्या मिलर की कमजोरियों को जानकर उनके खिलाफ उसे इस्तेमाल कर सकते हैं।

4- गेंदबाजी विभाग में बदलाव करना

भारत अपनी गेंदबाजी में बदलाव कर सकता है। अरुण जेटली स्टेडियम में हर्षल पटेल की गेंदबाजी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई। उन्होंने चार ओवरों में 43 रन दिए। राहुल द्रविड़ को छोड़ कर राहुल द्रविड़ अपने दो युवा तेज गेंदबाजों अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक में से किसी को भी खेल सकते थे।

इस बीच भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार डेविड मिलर से निपचने की योजना बना रहे हैं।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick