IND vs ENG Test series: इंग्लैंड को बड़ा झटका, Stuart Broad पूरी सीरीज हुए बाहर, ब्रॉड ने लिखा- कुछ समय पहले सबकुछ ठीक था, फिर अचानक…
IND vs ENG Test series: इंग्लैंड को बड़ा झटका, Stuart Broad पूरी सीरीज हुए बाहर, ब्रॉड ने लिखा- कुछ समय पहले सबकुछ…

IND vs ENG Test series: इंग्लैंड को बड़ा झटका, Stuart Broad पूरी सीरीज हुए बाहर, ब्रॉड ने लिखा- कुछ समय पहले सबकुछ ठीक था, फिर अचानक.. भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड क्रिकेट टीम को तगड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड चोटिल (Stuart Broad Injury Update) होने के कारण पूरी सीरीज (India vs England Test Series 2021) से बाहर हो गए हैं। इंग्लिश गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड भारत के विरुद्ध दूसरे टेस्ट मैच से पहले अभ्यास के दौरान चोटिल हो गए थे। स्टुअर्ट ब्रॉड का पैर वार्मअप के दौरान फिसल गया था, इस वजह से उनका टखना मुड़ गया था। IND vs ENG Test 2021
IND vs ENG Test series: स्टुअर्ट ब्रॉड इंजरी अपडेट
स्टुअर्ट ब्रॉड का आज लंदन स्कैन किया गया था, रिपोर्ट आने के बाद फैसला लिया गया है कि वह भारत के विरुद्ध चल रही पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर होंगे। ब्रॉड के सीधे काफ में टेअर की पुष्टि हुई है। इंग्लैंड टीम में Saqib Mahmood को स्टुअर्ट ब्रॉड की जगह शामिल किया गया है।
IND vs ENG Test series: अचानक मेरे लिए खत्म हुई सीरीज – स्टुअर्ट ब्रॉड
स्टुअर्ट ब्रॉड ने इंस्टाग्राम पोस्ट करते हुए लिखा – चीजें बहुत जल्दी बदल जाती है. मैच से पहले सबकुछ ठीक था, चेहरे पर मुस्कान थी। मैं उछला और अपने सीधे पैर के बल थोड़ा अजीब दांत से उतरा कि अचानक मुझे लगा कि एंडरसन ने मुझे रस्सी से मारा है। पता चला कि मेरे आस पास तो कुछ नहीं है, फिर एहसास हुआ कि कुछ गड़बड़ हो गई। स्कैन में चोट की पुष्टि हुई है, और मेरे लिए भारत के विरुद्ध ये टेस्ट सीरीज खत्म हो गई। लेकिन अब मेरा ध्यान सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध सीरीज (द एशेज) पर है। खैर कोई जल्दबाजी नहीं है, आराम से रिकवर होकर लौटूंगा। स्टुअर्ट ब्रॉड ने भारत के विरुद्ध टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड खिलाड़ियों को शुभकामनांए देते हुए लिखा – मैं अपने सोफे से बैठकर हर गेंद को देखूंगा।
View this post on Instagram
IND vs ENG Test series:
भारतीय क्रिकेट टीम की बात करें तो शार्दुल ठाकुर दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं, वहीं उनकी जगह स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन प्लेइंग 11 में शामिल किए जा सकते हैं। हालांकि शार्दुल ठाकुर को लेकर कप्तान कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि, ठाकुर तीसरे मैच में उपलब्ध रहेंगे।
Speedy recovery, @StuartBroad8 ?
??????? #ENGvIND ??
— England Cricket (@englandcricket) August 11, 2021
IND vs ENG Test 2021
भारत बनाम इंग्लैंड दूसरा टेस्ट मैच 12 अगस्त से लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। दोनों टीमें सीरीज की पहली जीत की तालाश में दूसरे टेस्ट मैच को खेलने उतरेगी। इससे हले नाटिंघम में खेले गया टेस्ट मैच बारिश के कारण प्रभावित होने के कारण बिना किसी नतीजे के खत्म हुआ था।