IND vs ENG: World Test Champioship के पहले ही मैच में Team India और England की टीमों को गंवाने पड़े दो-दो अंक, जानिए क्यों?
IND vs ENG: World Test Champioship के पहले ही मैच में Team India और England की टीमों को गंवाने पड़े दो-दो अंक,…

IND vs ENG: World Test Champioship के पहले ही मैच में Team India और England की टीमों को गंवाने पड़े दो-दो अंक, जानिए क्यों? – भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच ड्रॉ रहा था, लेकिन नॉटिंघम में हुए पहले टेस्ट में धीमी ओवर गति के कारण इंग्लैंड और भारत पर बुधवार को मैच फीस का 40 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया और आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के दो-दो अंक का जुर्माना लगाया गया।
मैच रेफरी के आईसीसी एलीट पैनल के क्रिस ब्रॉड ने दिए गए समय को ध्यान में रखने के बाद दोनों टीमों को अपने लक्ष्य से दो ओवर कम करने के कारण प्रतिबंध लगाए गए।
England and India have been fined and docked two points each from their ICC World Test Championship 2021-23 tally for slow over-rates in the Nottingham Test.
Details ?#ENGvIND | #WTC23https://t.co/tthEorqDe9
— ICC (@ICC) August 11, 2021
खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिये आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार तय समय में एक ओवर कम करने पर खिलाड़ियों पर उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाएगा। इसके अलावा आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिये तय किये गये नियमों के अनुसार नियत समय में एक ओवर कम करने पर टीम पर एक अंक का जुर्माना लगाया जाएगा।
यह भी पढ़ें- ICC Test Rankings: Joe Root moves to 4th amongst batsmen, Jasprit Bumrah returns to Top 10 Test Player Rankings