Cricket
IND vs ENG: World Test Champioship के पहले ही मैच में Team India और England की टीमों को गंवाने पड़े दो-दो अंक, जानिए क्यों?

IND vs ENG: World Test Champioship के पहले ही मैच में Team India और England की टीमों को गंवाने पड़े दो-दो अंक, जानिए क्यों?

IND vs ENG: World Test Champioship के पहले ही मैच में Team India और England की टीमों को गंवाने पड़े दो-दो अंक, जानिए क्यों?
IND vs ENG: World Test Champioship के पहले ही मैच में Team India और England की टीमों को गंवाने पड़े दो-दो अंक, जानिए क्यों? – भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच ड्रॉ रहा था, लेकिन नॉटिंघम में हुए पहले टेस्ट में धीमी ओवर गति के कारण इंग्लैंड और […]

IND vs ENG: World Test Champioship के पहले ही मैच में Team India और England की टीमों को गंवाने पड़े दो-दो अंक, जानिए क्यों? – भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच ड्रॉ रहा था, लेकिन नॉटिंघम में हुए पहले टेस्ट में धीमी ओवर गति के कारण इंग्लैंड और भारत पर बुधवार को मैच फीस का 40 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया और आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के दो-दो अंक का जुर्माना लगाया गया।

मैच रेफरी के आईसीसी एलीट पैनल के क्रिस ब्रॉड ने दिए गए समय को ध्यान में रखने के बाद दोनों टीमों को अपने लक्ष्य से दो ओवर कम करने के कारण प्रतिबंध लगाए गए।

 

यह भी पढ़ें- IND vs ENG: कोच के तौर पर जबरदस्त हैं Ravi Shastri के रिकॉर्ड, विवादों से भी रहा नाता; ये है कोचिंग करियर की 5 सबसे बुरी हार

खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिये आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार तय समय में एक ओवर कम करने पर खिलाड़ियों पर उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाएगा। इसके अलावा आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिये तय किये गये नियमों के अनुसार नियत समय में एक ओवर कम करने पर टीम पर एक अंक का जुर्माना लगाया जाएगा।

यह भी पढ़ें- ICC Test Rankings: Joe Root moves to 4th amongst batsmen, Jasprit Bumrah returns to Top 10 Test Player Rankings

आईसीसी के बयान के अनुसार भारतीय कप्तान विराट कोहली और इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने अपनी गलती स्वीकार की है और उन्होंने जुर्माना स्वीकार कर लिया है, इसलिए इस मामले में आगे कोई सुनवाई नहीं होगी। मैदानी अंपायर माइकल गॉ और रिचर्ड केटेलबोरोग, तीसरे अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ और चौथे अंपायर डेविड मिलन्स ने ये आरोप लगाये थे। बारिश से प्रभावित पहला टेस्ट मैच ड्रॉ समाप्त हुआ था।

Editors pick