Cricket
IND vs ENG 4th Test: जो रूट को आउट करने पर उमेश यादव से पूछा सवाल, तो मिला यह शानदार जवाब

IND vs ENG 4th Test: जो रूट को आउट करने पर उमेश यादव से पूछा सवाल, तो मिला यह शानदार जवाब

IND vs ENG 4th Test: जो रूट को आउट करने पर उमेश यादव से पूछा सवाल, तो मिला यह शानदार जवाब- भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला ओवल में खेला जा रहा है। इसमें टीम इंडिया ने पहली पारी में 191 रन बनाए थे, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने […]

IND vs ENG 4th Test: जो रूट को आउट करने पर उमेश यादव से पूछा सवाल, तो मिला यह शानदार जवाब- भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला ओवल में खेला जा रहा है। इसमें टीम इंडिया ने पहली पारी में 191 रन बनाए थे, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी 290 रन बनाए। इंग्लिश कप्तान जो रूट कुछ खास नहीं कर सके और वे सिर्फ 21 रन ही बनाकर पवेलियन लौट गए। IND vs ENG 4th Test, Umesh Yadav, England captain, Joe Root, India vs England Series

जो रूट को भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव ने क्लीन बोल्ड किया। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने चौथे टेस्ट में ईशांत शर्मा और मोहम्मद शमी को बाहर बैठाकर उमेश यादव और शार्दूल ठाकुर को मौका दिया। इन दिनों ने इस मौके को भुनाया भी।

शार्दूल ठाकुर ने एक विकेट लिया और फिफ्टी भी लगाई। जबकि उमेश यादव ने जो रूट समेत इंग्लैंड के 3 बल्लेबाजों को शिकार बनाया। 3 टेस्ट में 500 से ज्यादा रन जड़ चुके जो रूट का विकेट लेने पर दिन का खेल खत्म होने के बाद उमेश से सवाल किया गया तो मजेदार जवाब मिला।

तेज गेंदबाज के लिए विकेट लेना जरूरी, वह किसी का भी हो
उमेश यादव ने कहा कि यह बहुत ही कॉमन सवाल है जो मुझसे हर बार बड़ा विकेट लेने के बाद पूछा जाता है। एक तेज गेंदबाज होने के नाते मेरे लिए सभी विकेट बेहद महत्वपूर्ण हैं, चाहे वह जो रूट का हो या फिर रोबिन्सन का विकेट। तेज गेंदबाज होने के नाते मेरा मानना है कि विकेट लेना ज्यादा जरूरी है चाहे वह कोई भी खिलाड़ी हो। मेरे लिए यही जरूरी भी है।

उमेश ने 151 टेस्ट विकेट पूरे किए
उमेश ने भारत के लिए इससे पहले अपना आखिरी टेस्ट मैच दिसंबर 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। उन्होंने टीम इंडिया के लिए अब तक 49 टेस्ट मैच में 151 विकेट लिए। उमेश ने 75 वनडे में 106 और 7 टी-20 में 9 विकेट अपने नाम किए। IND vs ENG 4th Test, Umesh Yadav, England captain, Joe Root, India vs England Series

Editors pick