Cricket
IND beat ENG at Lord’s: लॉर्ड्स का मैदान फतह करने के बाद Virat Kohli ने इन्हें बताया जीत का हीरो, कहा-‘पूरी टीम पर गर्व है’

IND beat ENG at Lord’s: लॉर्ड्स का मैदान फतह करने के बाद Virat Kohli ने इन्हें बताया जीत का हीरो, कहा-‘पूरी टीम पर गर्व है’

IND beat ENG at Lord’s: Virat Kohli ने इन्हें बताया जीत का हीरो, पूरी टीम पर गर्व-press conference, lords win india, Ind vs Eng 2nd Test
IND beat ENG at Lord’s: लॉर्ड्स का मैदान फतह करने के बाद Virat Kohli ने इन्हें बताया जीत का हीरो, कहा-‘पूरी टीम पर गर्व है’- टीम इंडिया ने इंग्लैंड को लॉर्ड्स टेस्ट में 151 रन से मात दे दी है। इसी के साथ 5 टेस्ट की सीरीज में विराट की सेना ने 1-0 की बढ़त […]

IND beat ENG at Lord’s: लॉर्ड्स का मैदान फतह करने के बाद Virat Kohli ने इन्हें बताया जीत का हीरो, कहा-‘पूरी टीम पर गर्व है’- टीम इंडिया ने इंग्लैंड को लॉर्ड्स टेस्ट में 151 रन से मात दे दी है। इसी के साथ 5 टेस्ट की सीरीज में विराट की सेना ने 1-0 की बढ़त ले ली है। यह लॉर्ड्स के मैदान पर टीम इंडिया की तीसरी जीत है। आईए आपको बताते हैं जीत के बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने क्या कहा। IND beat ENG at Lord’s, Virat Kohli, virat kohli press conference, lords win india, Ind vs Eng 2nd Test

विराट ने कहा, ‘पूरी टीम पर बहुत गर्व है। जिस तरह से पूरे मैच में हम अपनी योजनाओं पर अड़े रहे वो शानदार था। पहले तीन दिनों में पिच ने ज्यादा कुछ नहीं दिया। हमारे लिए पहला दिन सबसे चुनौतीपूर्ण रहा। दबाव में आने के बाद हमने दूसरी पारी में जिस तरह से खेला खासकर जसप्रीत और शमी वो कमाल था। हमें विश्वास था कि हम इंग्लैंड को 60 ओवर में आउट कर सकते हैं।’

ये भी पढ़ें- Ind vs Eng 2nd Test: लॉर्ड्स के मैदान पर मैच में Virat Kohli ने Rishabh Pant को पहनाया झुमका, जमकर वायरल हो रहा VIDEO

धोनी की जीत को लेकर क्या बोले विराट

विराट ने आगे कहा, ‘उनमें टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करने की तमन्ना है। हम जानते हैं कि वे रन कितने अमूल्य थे। पिछली बार धोनी के कप्तानी में विजयी टेस्ट टीम का हिस्सा रहा था। वो काफी खास था। लेकिन 60 ओवर में परिणाम हासिल करना ये भी काफी खास है। खासकर जब सिराज जैसे खिलाड़ी पहली बार लॉर्ड्स में खेल रहे थे और उन्होंने इतनी शानदार गेंदबाजी की।’

ये भी पढ़ें- IND vs ENG: Indian dressing room erupts with joy after India’s historic win at Lord’s, in-stadium fan says, ‘Bharat Mata Ki Jai’; Watch video

‘हमने तय किया कि 60 ओवर में हमे आउट करना है। नई गेंद के साथ महत्वपूर्ण सफलता हमारे लिए सही शुरुआत थी। हमें मिले समर्थन से मैं बहुत खुश हूं, खासकर जब हम घर से दूर खेल रहे हों तो ये चीजें बहुत महत्वपूर्ण हो जाती हैं। यह स्वतंत्रता दिवस के एक दिन बाद आया है। लेकिन यह हमारे लिए सबसे अच्छा उपहार है जो हम सभी को दे सकते हैं।’

IND beat ENG at Lord’s, Virat Kohli, virat kohli press conference, lords win india, Ind vs Eng 2nd Test

Editors pick