Cricket
ICC WTC Final: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप को लेकर बड़ा ऐलान, ये होंगे फाइनल मैच के अंपायर

ICC WTC Final: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप को लेकर बड़ा ऐलान, ये होंगे फाइनल मैच के अंपायर

ICC WTC Final: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप को लेकर बड़ा ऐलान, ये होंगे फाइनल मैच के अंपायर
ICC WTC Final: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप को लेकर बड़ा ऐलान, ये होंगे फाइनल मैच के अंपायर- अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने मंगलवार को 18 से 22 जून तक साउथेम्प्टन के हैम्पशायर बाउल में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले ICC विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) फाइनल के लिए मैच अधिकारियों की घोषणा की है। […]

ICC WTC Final: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप को लेकर बड़ा ऐलान, ये होंगे फाइनल मैच के अंपायर- अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने मंगलवार को 18 से 22 जून तक साउथेम्प्टन के हैम्पशायर बाउल में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले ICC विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) फाइनल के लिए मैच अधिकारियों की घोषणा की है।

मैच रेफरी आईसीसी एलीट पैनल के क्रिस ब्रॉड होंगे। जबकि अंपायरों के आईसीसी एलीट पैनल के रिचर्ड इलिंगवर्थ और माइकल गॉफ मैच के लिए मैदान पर अंपायर होंगे। रिचर्ड केटलबोरो, जो एलीट पैनल के सदस्य भी हैं वो टीवी अंपायर होंगे। वहीं, आईसीसी इंटरनेशनल पैनल ऑफ अंपायर के एलेक्स व्हार्फ चौथे ऑफिशियल होंगे।

ये भी पढ़ें- ICC WTC Final: 5 बल्लेबाज जो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में मचा सकते हैं तहलका

उन्होंने आगे कहा, “इस महामारी के समय ये इतना आसान नहीं था। लेकिन हम भाग्यशाली हैं कि हमने आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए  शानदार ऑफिशियल के एक समूह को चुना है। जो कई वर्षों से लगातार बेहतरीन काम कर रहे हैं। हम उन सभी को शुभकामनाएं देते हैं। ”

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के बाद न्यूजीलैंड की टीम 15 जून को ECB के bio-secure environment से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए बायो बबल में प्रवेश करेगी। फाइनल मुकाबला 18 जून को खेला जाना है। भारत की टीम इंग्लैंड पहुंच चुकी है। वहीं, न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेलने के कारण न्यूजीलैंड का पलड़ा थोड़ा भारी होगा। वहीं, भारत को सीरीज से पहले एक भी अभ्यास मैच खेलने का मौका नहीं मिल रहा है।

भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल खेलने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी। उसके बाद टीम आईपीएल खेलने जाएगी। भारतीय टीम को 4 महिने इंग्लैंड में रहना है।

Editors pick