Cricket
GT vs CSK: आज स्टेडियम में पहुंचेंगी इन खिलाड़ियों की पत्नियां, बिखेरेंगी अपना जलवा- Check Photo

GT vs CSK: आज स्टेडियम में पहुंचेंगी इन खिलाड़ियों की पत्नियां, बिखेरेंगी अपना जलवा- Check Photo

GT vs CSK: आज स्टेडियम में पहुंचेंगी इन खिलाड़ियों की पत्नियां, बिखेरेंगी अपना जलवा- Check Photo
GT vs CSK: आईपीएल सीजन 16  की शुरुआत आज (IPL 2023) से होने जा रही है। वहीं इस टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस (GT vs CSK LIVE) के बीच आज शाम साढ़े 7 बजे भिड़ंत होगी। वहीं विश्व भर में क्रिकटरों की पत्नियों को खूबसूरती के लिए जाना जाता […]

GT vs CSK: आईपीएल सीजन 16  की शुरुआत आज (IPL 2023) से होने जा रही है। वहीं इस टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस (GT vs CSK LIVE) के बीच आज शाम साढ़े 7 बजे भिड़ंत होगी। वहीं विश्व भर में क्रिकटरों की पत्नियों को खूबसूरती के लिए जाना जाता है। जो अपने पतियों को मुकाबलों के दौरान मैदान में सपोर्ट (Indian Premier League 2023) करने भी आती हैं। तो आज हम उन क्रिकटरों की पत्नियों के बारे में जानेंगे जो आज गुजरात बनाम चेन्नई (GT vs CSK 2023) मैच के दौरान स्टेडियम में नजर आ सकती हैं।Cricket News के लिए hindi.insidesport.in पर क्लिक करें।

क्लेयर रैटक्लिफ और बेन स्टोक्स

बेन स्टोक्स एक इंग्लिश ऑलराउंडर हैं, जिन्हें 2023 की आईपीएल नीलामी में सीएसके ने खरीदा था। बेन स्टोक्स ने क्लेयर रैटक्लिफ से शादी की है, जो खुद एक पूर्व क्रिकेटर हैं। क्लेयर रैटक्लिफ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर बेन स्टोक्स को मैच के दौरान सपोर्ट करने मैदान में आती हैं।

नतासा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या

भारतीय ऑलराउंडर और आईपीएल में गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या के फैन्स की संख्या बहुत बड़ी मात्रा में है। हालांकि, मैदान के बाहर उनका दिल सर्बियाई एक्ट्रेस और मॉडल नताशा स्टेनकोविक पर है। इस कपल ने साल 2020 में नए साल के दिन सगाई की और उसी साल बाद में अपने बेटे अगस्त्य को जन्म दिया। स्टैंकोविक को अक्सर आईपीएल मैचों के दौरान स्टैंड से पांड्या को चीयर करते देखा जाता है।

साक्षी धोनी और एमएस धोनी

एमएस धोनी को किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है। वह भारतीय क्रिकेट के इतिहास में सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं और टूर्नामेंट की शुरुआत से ही सीएसके के साथ हैं। एमएस धोनी की शादी साक्षी धोनी से हुई है, जो होटल मैनेजमेंट की पूर्व छात्रा हैं। वहीं आईपीएल के मुकाबलों के दौरान साक्षी धोनी को समर्थन करने मैदान में आती हैं।

अंजुम खान और शिवम दुबे

आईपीएल में शिवम दुबे को ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। जिन्हें साल 2021 की आईपीएल नीलामी में सीएसके ने खरीदा था। शिवम दुबे ने अंजुम खान से शादी की है, जो पेशे से फैशन डिजाइनर हैं। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है की शिवम की पत्नी आज के मैच में दिखाई दे सकती हैं।

रिधि पन्नू और राहुल तेवतिया

ऑलराउंडर राहुल तेवतिया पिछले साल आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन के चलते कई लोगों के दिलों पर राज किया है, राजस्थान रॉयल्स और अब गुजरात टाइटन्स के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया। वहीं तेवतिया ने रिधि पन्नू से शादी की जिनसे वह कॉलेज में मिले थे। यह जोड़ी 2016 में शादी के बंधन में बंधी और तब से साथ है। पन्नू अक्सर अपनी और तेवतिया की स्ट्रॉन्ग बॉन्डिंग दिखाते हुए अपनी और तेवतिया की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं।

रीवाबा सोलंकी और रवींद्र जडेजा

रवींद्र जडेजा आईपीएल में सीएसके टीम के लिए खेलते हैं। रवींद्र जडेजा की शादी रिवाबा सोलंकी से हुई है, जो एक राजनीतिक नेता हैं। वह पेशे से मैकेनिकल इंजीनियर हैं। रीवाबा सोलंकी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं और अक्सर रवींद्र जडेजा को मैच के दौरान सपोर्ट करने आती हैं।

जया भारद्वाज और दीपक चाहर

दीपक चाहर एक भारतीय तेज गेंदबाज हैं, जो 2018 से सीएसके के साथ हैं। बता दें कि दीपक चाहर ने जया भारद्वाज से शादी की है, जो पेशे से फ्लाइट अटेंडेंट हैं। जया भारद्वाज सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और इस बार आईपीएल में दीपक चाहर को सपोर्ट करती हुई मैदान में नजर आ सकती हैं।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick