Cricket
David Warner: “मेरे लिए क्रिकेट से ज्यादा मेरी फैमिली है जरूरी”, डेविड वार्नर ने लीडरशिप बैन को लेकर दिया बड़ा बयान -Check Out

David Warner: “मेरे लिए क्रिकेट से ज्यादा मेरी फैमिली है जरूरी”, डेविड वार्नर ने लीडरशिप बैन को लेकर दिया बड़ा बयान -Check Out

David Warner: “मेरे लिए क्रिकेट से ज्यादा मेरी फैमिली है जरूरी”, डेविड वार्नर ने लीडरशिप बैन को लेकर दिया बड़ा बयान -Check Out
David Warner: ऑस्ट्रेलियाई (Australia) सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) अपने टीम के कप्तान बनने के लिए प्रबल दावेदार थे। लेकिन साल 2018 सैंडपेपर एंसीडेंट (Sandpaper Incident) के बाद उनके कप्तान बनने (Warner Leadership Ban) की उम्मीद बिल्कुल खत्म हो गई है। साउथ ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट (Australia Cricket Team) ने वार्नर पर पक्षपातपूर्वी समीक्षा (Biased Review) […]

David Warner: ऑस्ट्रेलियाई (Australia) सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) अपने टीम के कप्तान बनने के लिए प्रबल दावेदार थे। लेकिन साल 2018 सैंडपेपर एंसीडेंट (Sandpaper Incident) के बाद उनके कप्तान बनने (Warner Leadership Ban) की उम्मीद बिल्कुल खत्म हो गई है। साउथ ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट (Australia Cricket Team) ने वार्नर पर पक्षपातपूर्वी समीक्षा (Biased Review) का आरोप लगाया था और अब उन्होंने खिलाड़ियों और खिलाड़ियों के समर्थन के बाद इस आरोप को वापस ले लिया है। इसी बीच वार्नर ने अपनी फैमिली (David Warner Family) को लेकर अपने इंस्टा पर एक लंबा चौड़ा नोट शेयर किया है। खेल जगत से जुड़ी हर खबर के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहिए। 

आपको बता दें कि आक्रामक बल्लेबाज डेविड वार्नर ने अपने सोशल मीडिया के इंस्टा अकाउंट पर एक अच्छा खासा लंबा नोट शेयर किया है। उन्होंने उसमे लिखा है कि “मेरे लिए क्रिकेट से ज्यादा फैमिली बेहद जरूरी है”। हालांकि वार्नर ने साल 2022 में 25 नवंबर को अपने लंबी अवधि को कोड ऑफ कंडक्ट सहित लागू की थी। वहीं वार्नर ने आपत्तिजनक और अनुपयोगी टिप्पणियां की था। इसके अलावा उन्होंने समीक्षा पैनल न्यूलैंड्स सैंडपेपर की सार्वजनिक परीक्षा भी करना चाहते थे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by David Warner (@davidwarner31)

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज वार्नर ट्रिपल एमएस डेड सेट लीजेंड पर कहा कि “वो अगले साल टेस्ट क्रिकेट से अलविदा कहने वाले है। उन्होंने खुद ऐसे संकेत दिए है की वो आगामी एशेज सीरीज के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे और लाल गेंद से दूर रहने की बात भी कही है। उन्होंने आगे कहा कि क्युकी इस तरह ये आरोप खत्म हो जाएंगे। टी20 वर्ल्डकप साल 2024 में होना है वहीं वनडे वर्ल्डकप अगले साल खेला जाना है। संभावित है कि यह कुछ 12 महीने मेरे लिए टेस्ट क्रिकेट में आखिरी होने वाले है”।

वहीं वार्नर की क्रिकेट करियर की बात करे तो उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए 97 टेस्ट मैच खेले और उसमें उन्होंने 46.03 की शानदार औसत के साथ 7870 रन बनाए है। वहीं वनडे क्रिकेट में उन्होंने 141 मैचों में 45.02 की औसत के साथ 6007 रन बनाए है। इसके अलावा उन्होंने 99 मैचों में 32 की औसत से 2894 रन बनाए है। वार्नर का आईपीएल करियर भी काफी शानदार रहा है।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick