Cricket
CSK Captains List, Records: देखें चेन्नई के कप्तानों का रिकॉर्ड, Ravindra Jadeja फ्रेंचाइजी के तीसरे कप्तान नियुक्त

CSK Captains List, Records: देखें चेन्नई के कप्तानों का रिकॉर्ड, Ravindra Jadeja फ्रेंचाइजी के तीसरे कप्तान नियुक्त

CSK Captains List, Records: देखें चेन्नई के कप्तानों का रिकॉर्ड, Ravindra Jadeja फ्रेंचाइजी के तीसरे कप्तान नियुक्त
CSK Captains List, Records: चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के लिए सबसे ज्यादा कप्तानी करने वाले एमएस धोनी (MS Dhoni Steps Down as Captain) ने आईपीएल के 15वें सीजन की शुरुआत से पहले कप्तानी छोड़ने का फैसला किया। उन्होंने कप्तानी की कमान टीम के साथ 2012 से जुड़े रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के हाथों में […]

CSK Captains List, Records: चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के लिए सबसे ज्यादा कप्तानी करने वाले एमएस धोनी (MS Dhoni Steps Down as Captain) ने आईपीएल के 15वें सीजन की शुरुआत से पहले कप्तानी छोड़ने का फैसला किया। उन्होंने कप्तानी की कमान टीम के साथ 2012 से जुड़े रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के हाथों में दी। एमएस धोनी पहले सीजन 2008 से टीम के साथ है, कई फैंस सोचते हैं कि उनके अलावा टीम की कप्तानी और किसी खिलाड़ी ने नहीं की. लेकिन ऐसा नहीं है। रविंद्र जडेजा टीम के तीसरे कप्तान हैं, तो चलिए जानते हैं दूसरे कप्तान और एमएस धोनी (MS Dhoni as CSK Captain Stats) के कुछ स्टैट।

CSK Captains List, Records: चेन्नई के तीसरे कप्तान बने रविंद्र जडेजा

एमएस धोनी ने कप्तानी छोड़कर इस पद के लिए रविंद्र जडेजा को चुना। टीम की ओर से आधिकारिक बयान भी आया, जिसमें बताया गया कि धोनी ने कप्तानी जडेजा को हैंड ओवर (Ravindra Jadeja CSK Captain) की। जडेजा से पहले धोनी और सुरेश रैना चेन्नई की कप्तानी कर चुके हैं, यानी जडेजा फ्रेंचाइजी के तीसरे कप्तान हैं।

सुरेश रैना बतौर सीएसके कप्तान- Suresh Raina as CSK Captain

  • मैच – 6
  • जीते – 2
  • हारे – 3
  • टाई – 1
  • जीत प्रतिशत – 41.66

एमएस धोनी बतौर सीएसके कप्तान : MS Dhoni as CSK Captain Stats

  • मैच – 213
  • जीते – 130
  • हारे – 81
  • टाई – 1
  • नो रिजल्ट- 1
  • जीत प्रतिशत – 61.55

यह भी देखें- IPL 2022: एमएस धोनी ने छोड़ी सीएसके की कमान, पढ़ें आईपीएल में बतौर कप्तान क्या हैं उनके रिकॉर्ड्स

Chennai Super Kings : MS Dhoni ने 4 बनाया CSK Team को चैंपियन

एमएस धोनी 2007 से टीम के साथ हैं। धोनी को टीम ने अपना पहला कप्तान बनाया था, उस सीजन टीम फाइनल में पहुंची थी लेकिन टीम को राजस्थान रॉयल्स ने हराकर खिताब जीत लिया था। उसके बाद एमएस धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स टीम को 4 बार चैंपियन बनाया। धोनी की कप्तानी में सीएसके टीम ने अपना आखिरी ख़िताब 2021 में जीता। चेन्नई ने फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर टाइटल जीता था।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick