Cricket
BAN vs PAK 2nd Test: Babar Azam ने गेंद से किया कमाल, करियर का पहला विकेट लिया; गेंदबाजी देखकर हो जाएंगे हैरान – Watch Video

BAN vs PAK 2nd Test: Babar Azam ने गेंद से किया कमाल, करियर का पहला विकेट लिया; गेंदबाजी देखकर हो जाएंगे हैरान – Watch Video

BAN vs PAK 2nd Test: Babar Azam ने गेंद से किया कमाल, करियर का पहला विकेट लिया; BAN vs PAK, Babar Azam first wicket, Mehidy Hasan
BAN vs PAK-Babar Azam first wicket-Mehidy Hasan: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम अपनी शानदार बल्लेबाजी से अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। टी20 विश्वकप के दौरान उन्होंने कई मैच जिताऊ पारियां खेली थीं। अब पाक कप्तान बाबर ने गेंद से भी कमाल किया है। बांग्लादेश दौरे पर गई पाकिस्तान टीम वहां टेस्ट सीरीज खेल रही है। […]

BAN vs PAK-Babar Azam first wicket-Mehidy Hasan: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम अपनी शानदार बल्लेबाजी से अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। टी20 विश्वकप के दौरान उन्होंने कई मैच जिताऊ पारियां खेली थीं। अब पाक कप्तान बाबर ने गेंद से भी कमाल किया है। बांग्लादेश दौरे पर गई पाकिस्तान टीम वहां टेस्ट सीरीज खेल रही है। दूसरे टेस्ट (BAN vs PAK 2nd Test) के पांचवे दिन कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने गेंदबाजी की और एक विकेट भी अपने नाम किया। खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए Hindi.InsideSport.IN

बाबर ने किया 76वां ओवर
BAN vs PAK 2nd Test-Babar Azam: मैच के आखिरी दिन तीसरे सेशन में गेंदबाजी करने आए पाकिस्तानी कप्तान आजम ने 76वां ओवर किया। इस ओवर की दूसरी बॉल पर ही उन्होंने बांग्लादेश के मेहंदी हसन को एलबीडब्ल्यू आउट किया। हसन 70 गेंदों पर 14 रन बनाकर पवेलियन लौटे। मेहंदी हसन जो कि अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, उन्होंने बाबर की गेंद पर स्वीप लगाने का प्रयास किया, बाबर ने LBW की अपील की लेकिन अंपायर का निर्णय नॉट आउट था। इसके बाद बाबर ने डीआरएस लिया और मेहंदी हसन को आउट दिया गया।

https://twitter.com/nomanedits/status/1468531225073786881

पाकिस्तान ने जीता मुकाबला
BAN vs PAK-Babar Azam first wicket-Mehidy Hasan: बाबर को अपने पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर विकेट मिल गया। यह पाकिस्तानी कप्तान के करियर का पहला इंटरनेशनल विकेट है। इसके अलावा बाबर ने अपने ओवर में कोई भी रन नहीं दिया। बाबर ने कुल 3 ओवर गेंदबाजी। इस दौरान उन्होंने 1 ओवर मेडन किया और 1 विकेट अपने नाम किया। बाबर ने 3 ओवर में सिर्फ 2 रन खर्च किए। इससे पहले बाबर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 126 गेंदों पर शानदार 76 रनों की पारी खेली थी। पाकिस्तान ने मुकाबले को पारी और 8 रन से जीता।

बाबर आजम का ओवर

  • पहली बॉल- 0
  • दूसरी बॉल- विकेट
  • तीसरी बॉल- 0
  • चौथी बॉल- 0
  • पांचवीं बॉल- 0
  • आखिरी बॉल- 0

सोशल मीडिया पर शेयर हो रहे मीम्स

https://twitter.com/Pola_620/status/1468528599691051011

 

बाबर का रिकॉर्ड
BAN vs PAK-Babar Azam first wicket-Mehidy Hasan: बाबर ने अभी तक 36 टेस्ट मुकाबलों में 2385 रन बनाए हैं। वहीं पाकिस्तानी कप्तान ने अभी तक 83 वनडे मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 3985 रन बनाए हैं। बात करें टी20 इंटरनेशनल की तो बाबर ने 70 मुकाबलों में 2534 बनाए हैं। टेस्ट में बाबर का सर्वाधिक स्कोर 143, वनडे में 158 और टी20 में 122 रन है। बाबर फ्रेंचाइजी और लिस्ट ए क्रिकेट में थोड़ी बहुत गेंदबाजी भी करते हैं। लिस्ट ए क्रिकेट में उनके नाम 12 विकेट हैं।

खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए Hindi.InsideSport.IN

Editors pick