Cricket
ashes 2021: इंग्लैंड को भारी पड़ी यह गलती, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट टेबल में सातवें स्थान पर पहुंची टीम

ashes 2021: इंग्लैंड को भारी पड़ी यह गलती, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट टेबल में सातवें स्थान पर पहुंची टीम

ashes 2021: इंग्लैंड को भारी पड़ी यह गलती, World Test Championship points table में 7वें स्थान पर पहुंची टीम, WTC points, England WTC points
WTC points-England WTC points-Ashes WTC points: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने शुक्रवार को स्पष्ट किया कि इंग्लैंड पर ब्रिसबेन में आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले एशेज टेस्ट (ashes 2021) मैच में स्लो ओवर रेट के लिये विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship points table) के पांच नहीं बल्कि आठ अंकों का जुर्माना लगाया गया है। आईसीसी […]

WTC points-England WTC points-Ashes WTC points: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने शुक्रवार को स्पष्ट किया कि इंग्लैंड पर ब्रिसबेन में आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले एशेज टेस्ट (ashes 2021) मैच में स्लो ओवर रेट के लिये विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship points table) के पांच नहीं बल्कि आठ अंकों का जुर्माना लगाया गया है। आईसीसी ने पहले घोषणा की थी कि पिछले सप्ताह ब्रिसबेन में स्लो ओवर रेट के लिये इंग्लैंड पर मैच फीस का 100 प्रतिशत और पांच डब्ल्यूटीसी अंक का जुर्माना लगाया गया है। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

इंग्लैंड ने निर्धारित समय में आठ ओवर कम किये थे, (पांच ओवर नहीं जैसे कि पहले घोषित किया गया था) लेकिन सीमा निर्धारित होने के कारण उनकी मैच फीस का 100 प्रतिशत ही जुर्माना लगाया जा सका।

प्रत्येक ओवर 1 अंक का जुर्माना लगा
ashes 2021-World Test Championship points table: आईसीसी ने बयान में कहा- लेकिन पेनल्टी ओवरों के लिये कोई सीमा तय नहीं है, जो कि आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 16.1.12 के अनुसार निर्धारित समय में पूरे नहीं किये गये ओवरों की संख्या को दर्शाता है। इसलिए उन पर जितने ओवर कम थे उस हिसाब से प्रति ओवर एक अंक का जुर्माना लगाया गया है।

सीरीज में इंग्लैंड 0-1 से पीछे
WTC points-England WTC points-Ashes WTC points: बयान में कहा गया है, खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिये धीमी ओवर गति से जुड़े आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार कोई टीम निर्धारित समय में जितने ओवर कम करती है उसमें प्रति ओवर के लिये उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत हिस्सा काट दिया जाएगा, जो कि अधिकतम 100 प्रतिशत हो सकता है। इंग्लैंड पांच मैचों की सीरीज में अभी 0-1 से पीछे चल रहा है।

दूसरे टेस्ट का हाल
ashes 2021-World Test Championship points table: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (AUS vs ENG) के बीच एशेज सीरीज (Ashes 2021-22) का दूसरा मैच एडिलेड में खेला जा रहा है। ये मैच डे-नाइट टेस्ट मैच है। शुक्रवार को दिन के आखिरी समय में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पारी 473 रनों पर घोषित की, इसमें बाद बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम ने सस्ते में अपने दोनों ओपनर के विकेट गवा दिए हैं। दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड का स्कोर 17/2 ।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick