Cricket
T20 World Cup 2021: नेशनल एंथम के दौरान अफगानिस्तानी कप्तान नबी की आंख से आंसू छलके, फैंस बोले- यह दर्द असहनीय होता है

T20 World Cup 2021: नेशनल एंथम के दौरान अफगानिस्तानी कप्तान नबी की आंख से आंसू छलके, फैंस बोले- यह दर्द असहनीय होता है

T20 World Cup 2021: Afghan national anthem के दौरान Afghanistan Captain Muhammad Nabi की आंख से आंसू छलके, Afghanistan beat Scotland
Afghanistan Captain, Muhammad Nabi, Afghan national anthem, T20 World Cup 2021: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने सोमवार (25 अक्टूबर) को आईसीसी टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में धमाकेदार शुरुआत की। उसने क्वालीफायर्स में अच्छा प्रदर्शन करने वाले स्कॉटलैंड (Afghanistan beat Scotland) को 130 रन से करारी शिकस्त दी। इस जीत के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री […]

Afghanistan Captain, Muhammad Nabi, Afghan national anthem, T20 World Cup 2021: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने सोमवार (25 अक्टूबर) को आईसीसी टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में धमाकेदार शुरुआत की। उसने क्वालीफायर्स में अच्छा प्रदर्शन करने वाले स्कॉटलैंड (Afghanistan beat Scotland) को 130 रन से करारी शिकस्त दी। इस जीत के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान समेत कई दिग्गजों ने अफगान टीम को बधाई दी। हालांकि, मैच शुरू होने से पहले भी एक ऐसा वाकया हुआ, जिसने सभी को इमोशनल भी किया। खेल की खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

दरअसल, मैच शुरू होने से ठीक पहले नेशनल एंथम होता है। इसी दौरान अफगानिस्तान टीम के कप्तान मोहम्मद नबी भावुक हो गए। उनकी आंख से आंसू छलक पड़े। यह पूरा वाकया कैमरे में कैद हो गया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो फैंस ने कमेंट करना शुरू कर दिया।

यह नबी की नहीं, पूरे देश की भावनाएं हैं
Afghan national anthem, T20 World Cup 2021: एक यूजर ने कमेंट किया कि मातृभूमि के लिए दिल में जो दर्द होता है, वह बहुत ही कष्टकारी और असहनीय होता है। नबी आपको दिल से सलाम है। वहीं, दूसरी एक फीमेल फैन ने लिखा कि यह सिर्फ मोहम्मद नबी की भावनाएं नहीं, बल्कि पूरे देश की भावनाएं हैं।

अफगान ने दर्ज की अपनी सबसे बड़ी जीत
अफगानिस्तान ने सुपर 12 के ग्रुप-2 के इस मैच टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 190 रन बनाए थे। इसके जवाब में क्वालीफायर्स में बांग्लादेश जैसी टीम को हराने वाली स्कॉटलैंड टीम 10.2 ओवर में 60 रन पर ढेर हो गई। अफगानिस्तान की यह रनों के लिहाज से टी20 में सबसे बड़ी जीत (Afghanistan beat Scotland) है, जबकि टी20 विश्व कप में यह संयुक्त रूप से दूसरी बड़ी जीत है।

 

Afghanistan Captain, Muhammad Nabi, T20 World Cup 2021: स्कॉटलैंड के बल्लेबाजों के पास अफगानिस्तान के स्पिन आक्रमण का कोई जवाब नहीं था। मुजीब (Mujeeb Ur Rahman) ने चार ओवर में 20 रन देकर पांच विकेट लिए। इसके बाद लेग स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) का जादू चला जिन्होंने नौ रन देकर चार विकेट हासिल किए।

Editors pick